क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुड न्यूज: गूगल दे रहा है पैसे कमाने का मौका, शुरू हुई Google Task Mate ऐप की टेस्टिंग

गुड न्यूज: गूगल दे रहा है पैसे कमाने का मौका, शुरू हुई Google Task Mate ऐप की टेस्टिंग, जानिए कैसे फोन के जरिए कर सकते हैं कमाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप घर बैठे कमाई करना चाहते हैं तो जल्द ही गूगल( Google) आपको ये मौका देने वाला है। गूगल ने भारत में अपने गूगल टास्क मेट ऐप( Google Task Mate) की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस ऐप के जरिए आप अपने फोन की मदद से कमाई कर सकते हैं। भारत में गूगल के इस नए एप की टेस्टिंग शुरू हो गई है। इस ऐप की मदद से आप टास्क पूरा कर कमाई कर सकते हैं। फिलहाल ये ऐर बीटा वर्जन में है, जहां इसकी टेस्टिंग की जा रही है।

 Good News: Google give you chance to earn Money, Know what is Google Task Mate, How Users Can Earn Money by Their Phone

गूगल दे रहा है कमाई का मौका

गूगल( Google) ने अपने नए ऐप Google Task Mate की टेस्टिंग भारत में शुरू कर दी है। इस नए ऐप की मदद से यूजर्स स्मार्टफोन में आसान टास्क को पूरा करके पैसे कमा सकेंगे। इस ऐप की मदद से दुनियाभर के लोग अपना टास्क पोस्ट कर सकेंगे और वहीं यूजर्स इस टास्क को पूरा कर पैसों की कमाई कर सकते हैं। आपको फोटो क्लिक करके पोस्ट करने से लेकर , सर्वे के सवालों का जवाब देने या फिर इंग्लिश से अन्य भाषाओं में ट्रांसलेट का काम करना पड़ सकता है। इस तरह के कई टास्क होंगे, जिन्हें पूरा कर यूजर्स कमाई कर सकते हैं।

कैसे होगा भुगतान

टास्क पूरा करने वाले यूजर्स को स्थानीय करेंटी में भुगतान मिलेगा। 9टू5गूगल की रिपोर्ट के मुताबिक टास्क पूरा करने पर यूजर्स को स्थानीय करेंसी में पेमेंट किया जाएगा। हालांकि इस ऐप का इस्तेमाल रेफरल कोड के बिना नहीं किया जा सकता है। यूजर्स तीन आसान तरीकों से इस ऐप के जरिए कमाई कर सकते हैं।

तीन आसान तरीकों से होगी कमाई

गूगल टास्ट मेट ऐप में तीन आसान तरीकों से कमाई होगी। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको अपने करीबी टास्क ढूंढना होगा। इसके बाद इस टास्क को पूरा करना होगा। फिर टास्क पूरा करने के आपको अपना पेमेंट लेना होगा। यहां टास्ट को दो कैटेगरी में बांटा गया है। पहला सिटिंग टास्क और दूसरा फील्ड टास्क। ऐप में यूजर्स की रैंकिंग, उसने कितने टास्क पूरे किए, कितने टास्क सही से किए, उसका लेवल कहां तक पहुंचा, सब दिखना रहेगा।

7th Pay Commission: DA को लेकर मोदी सरकार का फैसला, जानिए कब तक बढ़ेगी सैलरी, 50 लाख कर्मचारियों को फायदा7th Pay Commission: DA को लेकर मोदी सरकार का फैसला, जानिए कब तक बढ़ेगी सैलरी, 50 लाख कर्मचारियों को फायदा

Comments
English summary
Good News: Google give you chance to earn Money, Know what is Google Task Mate, How Users Can Earn Money by Their Phone
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X