क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Good News: Gold के दाम में 5000 रुपए तक की हो सकती है भारी गिरावट, 45000 तक पहुंच सकती है कीमत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पूरी दुनिया पिछले तकरीबन 8 महीनों से कोरोना महामारी के संकट से लड़ रही है। दुनियाभर में इस संक्रमण के चलते दहशत का माहौल है और महीनों तक आर्थिक गतिविधियां लगभग पूरी तरह से ठप थी, जिसके चलते अर्थव्यवस्था पर इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ा। अनिश्चितता के इस दौर में गोल्ड में निवेश को लोगों ने सबसे सुरक्षित और पुख्ता विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया, जिसकी वजह से गोल्ड की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली, लेकिन अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के बाद गोल्ड की कीमतों में भारी गिरावट के आसार नजर आ रहे हैं।

पिछले कुछ महीने में कम हुए हैं दाम

पिछले कुछ महीने में कम हुए हैं दाम

पिछले कुछ समय में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। अमेरिका में कोरोना वैक्सीन की सकारात्मक खबरों के बीच गोल्ड व सिल्वर सस्ता हुआ है। साथ ही अब लोग गोल्ड ईटीएफ में खास रुचि नहीं दिखा रहे हैं, जिसकी वजह से गोल्ड की कीमतें अगस्त माह के बाद से तकरीबन 6000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक कम हो गई हैं। लेकिन गोल्ड की कीमतों में गिरावट का यह सिलसिला आने वाले कुछ महीनों तक जारी रहने की उम्मीद है।

अलग-अलग देशों में कोरोना की वैक्सीन को लेकर दावा

अलग-अलग देशों में कोरोना की वैक्सीन को लेकर दावा

दरअसल अमेरिका, यूके, रूस और भारत में कोरोना की वैक्सीन को लेकर सकारात्मक खबरें सामने आई हैं, उम्मीद की जा रही है कि अगले कुछ महीनों में कोरोना की वैक्सीन आ सकती है, जिसके बाद बाजार में सकारात्मक माहौल है जिसके चलते सोने के दाम में 1000 रुपए प्रति दस ग्राम तक की कमी आ चुकी है। वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि सोने की कीमतों में गिरावट का यह दौर आग भी जारी रहेगा और नए साल तक सोना 5000 रुपए प्रति दस ग्राम तक और गिर सकता है।

कोरोना वैक्सीन की खबरों से दाम गिरने की उम्मीद

कोरोना वैक्सीन की खबरों से दाम गिरने की उम्मीद

कोरोना वायरस की वैक्सीन तैयार कर रही अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर ने दावा किया है कि उसकी वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल 95 फीसदी सफल रहा है। जबकि मॉडर्ना कंपनी का कहना है कि उसकी वैक्सीन 94.5 फीसदी कारगर है। सीरम इंस्टी्ट्यूट ने दावा किया है कि भारत में वैक्सीन अगले 3-4 महीने में उपलब्ध हो सकती है जबकि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का दावा है कि कोरोना की वैक्सीन 90 फीसदी असरदार है। बता दें कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और सीरम इंस्टिट्यूट सहयोगी हैं और सीरम इंस्टीट्यूट भारत की कंपनी है।

 जल्द ही 48000 तक पहुंच सकता है सोना

जल्द ही 48000 तक पहुंच सकता है सोना


गोल्ड की कीमतों के बारे में एस्कॉर्ड सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड आसिफ इकबाल का कहना है कि वैक्सीन की सकारात्मक खबरों के बाद गोल्ड और सिल्वर के दाम में गिरावट देखने को मिली है और आने वाले समय में भी इसके दाम में गिरावट देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि अघर आने वाले साल में कोरोना की वैक्सीन लॉन्च हो जाती है तो एमसीएक्स पर सोनी की कीमत 45000 रुपए तक पहुंच सकती है। वह कम समयावधि की बात करें तो आसिफ इकबाल का मानना है कि गोल्ड की कीमतें 48000 रुपए तक पहुंच सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- Gold-Silver Rate: वेडिंग सीजन में सर्राफा बाजार में लौटी रौनक, जानिए आज किस भाव पर बिक रहा सोनाइसे भी पढ़ें- Gold-Silver Rate: वेडिंग सीजन में सर्राफा बाजार में लौटी रौनक, जानिए आज किस भाव पर बिक रहा सोना

Comments
English summary
Good News: Gold prices might drop another 5000 likely to reach to 45000 rs per 10 gram.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X