क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI खाताधारकों के लिए खुशखबरी, बैंक ने ब्याज दरों में की कटौती, घर खरीदना होगा आसान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने ब्याज दरों में कटौती की है, जिसके बाद अब एसबीआई ने होम लोन, ऑटो लोन या फिर पर्सनल लोन लेने वाले लोगों को राहत मिलेगी। उनकी ईएमआई कम हो जाएगी। बैंक ने अपनी ब्याज दरों में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है।

<strong>पढ़ें-HDFC बैंक ने किया Alert, फोन के जरिए अकाउंट हो रहे हैं खाली,ना करें ये गलती</strong>पढ़ें-HDFC बैंक ने किया Alert, फोन के जरिए अकाउंट हो रहे हैं खाली,ना करें ये गलती

RBI के रेपो रेट के बाद एसबीआई ने किया ऐलान

RBI के रेपो रेट के बाद एसबीआई ने किया ऐलान

भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछली मौद्रिक समीक्षा बैठक के बाद रेपो रेट में कटौती की। इस कटौती के बाद एसबीआई ने एक बार फिर से ब्याज दरों में कटौती करने ऐलान किया है। इसके मुताबिक एमसीएलआर से जुड़े सभी लोन पर ब्याज दर 10 जुलाई, 2019 से पांच आधार अंक घट जाएगा।

तीसरी बार हुई कटौती

तीसरी बार हुई कटौती

आपको बता दें कि एसबीआई ने मौजूदा वित्तीय वर्ष में तीसरी बार ये कटौती की है। ऐसा इसलिए क्योंकि एसबीआई ने अपने होम लोन रेट को रेपो रेट से लिंक करने का फैसला किया था। जिसके बाद जितनी बार आरबीआई रेपो रेट में कटौती करता है उतनी ही बार एसबीआई की ब्याज दरों में कटौती होती है। हाल ही में आरबीआई ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की और रेपो रेट को 6 फीसदी से घटाकर 5.75 फीसदी कर दिया गया था। इसी के मुताबिक एसबीआई ने ब्याज दर में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती की घोषणा की है। 10 जुलाई से एसबीआई की ब्याज दर 8.40 फीसदी सालाना हो गया है।

 क्या होता है MCLR

क्या होता है MCLR

रिजर्व बैंक द्वारा लोन देने के लिए तय न्यूनतम दर सीमांत लागत आधारित ब्याज दर यानी मिनिमम कॉस्ट लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) कहलाती है। बैंक इस दर से कम पर ऋण नहीं दे सकते हैं। बैंक ने हाल ही में MCLR में 5 बेसिस प्वाइंट की कटौती की। नई दरें 10 जुलाई से लागू हो गई है। यानी आज से एक साल का एमसीएलआर 8.40 फीसदी होगा। गौरतलब है कि एसबीआई के होम लोन के दर में 1 अप्रैल से अब तक 20 बेसिस प्वाइंट की कमी आई है।

Comments
English summary
Good News For SBI Customers:SBI Home loans Just got cheaper as Bank cut MCLR Rate.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X