क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Unlock 1 में SBI ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, और सस्ता हुआ लोन, जानिए कितना घटेगा EMI का बोझ

Unlock 1 में SBI ने ग्राहकों को दी बड़ी खुशखबरी, और सस्ता हुआ लोन, जानिए कितना घटेगा EMI का बोझ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देकर उनपर कर्ज के बोझ को कम किया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक बार फिर से ब्याज दरों में कटौती की है। SBI ने सोमवार को अपने लेनदारों के लिए बड़ी खुशखबरी देते हुए सभी टाइम पीरियड्स के लिए एमसीएलआर रेट में कटौती की। सीमांत लागत आधारिक ब्याज दर में कटौती की वजह से कर्ज पहले से सस्ता हो गया है। वहीं ग्राहकों को ईएमआई का बोझ कम हो गया है।

मोदी सरकार की खास स्कीम, मिलेगा 36000 रुपए सालाना, जानिए क्या है PM-SYM स्कीममोदी सरकार की खास स्कीम, मिलेगा 36000 रुपए सालाना, जानिए क्या है PM-SYM स्कीम

 SBI ने ग्राहकों को दी राहत

SBI ने ग्राहकों को दी राहत

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए सभी टाइम पीरियड्स के लिए सीमांत लागत आधारित ब्याद दर(MCLR) दर में बड़ी कटौती की है। SBI ने एमसीएलआर दर में 0.25 फीसदी की कटौती की है। बैंक द्वारा ब्याज दर में कटौती के बाद SBI के एक साल का MCLR 7.25 फीसदी से घटकर 7 फीसदी हो गया है। बैंक ने सभी टाइम फ्रेम के लिए ब्याज दर में कटौती की है।

13वीं बार घटाई ब्याज दर

13वीं बार घटाई ब्याज दर

एसबीआई द्वारा ब्याज दरों में कटौती का लाभ बैंक से होम लोन, कार लोन, पसर्नल लोन आदि लेने वालों को राहत देगा। बैंक ने कहा है कि ब्याज दर की नई दरें 10 जून से लागू हो जाएंगी। आपको बता दें कि SBI लगातार 13वीं बार ब्याज दरों में कटौती की है। बैंक ने MCLR रेट में कटौती के साथ-साथ बेस रेट में भी 0.75 फीसदी की कटौती की है। इस कटौती के बाद SBI का बेस रेट 8.15% से घटकर 7.40% पर पहुंच गया है।

कम होगा EMI का बोझ

कम होगा EMI का बोझ


बैंक ने MCLR और बेस रेट में कटौती के साथ-साथ एक्सटर्नल बेंचमार्क लिंक्ड लेंडिंग रेट यानी EBR में भी कटौती की है। SBI का ईबीआर रेट अब 7.05 फीसदी से घटकर 6.65 फीसदी पर पहुंच गया है। बैंक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक EBR की नई दर 1 जुलाई 2020 से लागू होगी। वहीं बैंक ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 0.04 फीसदी की गिरावट की और अब ये 6.65 फीसदी से गिरकर 6.25 फीसदी पर पहुंच गया है। SBI की नई RLLR रेट 1 जून से लागू हो गई। आरबीआई द्वारा रेपो रेट में गिरावट का लाभ SBI अपने सभी ग्राहकों को देना चाहती है।

 25 लाख के लोन पर इतना घटेगा ब्याज

25 लाख के लोन पर इतना घटेगा ब्याज

SBI बैंक द्वारा ब्याज दर में कटौती का लाभ आपको कितना मिलेगा इसे उदाहरण से समझते हैं। अगर आपके SBI से 25 लाक का लोन 30 साल के लिए रेडिंग रेट पर लिया है तो MCLR आधारित लोन में इस कटौती के बाद आपको अपने EMI में 421 रुपए कम का भुगतान करना होगा। अगर आपने EBR या RLLR आधारित लोन लिया है तो आपकी ईएमआई का बोझ 660 रुपए तक कम हो जाएगा।

क्या होता है MCLR दर

क्या होता है MCLR दर

आपको बता दें कि बैंकों के लिए लेंडिंग रेट तय करने के लिए एक फॉर्मूला तय होता है। ये फॉर्मूला RBI द्वारा बैंकों के लिए तय किया जाता है। जिसका उद्देश्य होता है कि ग्राहकों को कम ब्याज दर पर कर्ज मिले और उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। इसे ही मार्जिनल रेट कहा जाता है।

Comments
English summary
Good News for SBI Customers: Bank cuts Lending Rate, Home loans get cheaper, EMI Reduced.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X