क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा और इलाहाबाद बैंक के खाताधारकों के लिए गुड न्यूज,आज से कम हुआ EMI का बोझ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आपका बैंक खाता देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा या फिर इलाहाबाद बैंक में है तो खबर आपके लिए खुशखबरी से कम नहीं। SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा और इलाहाबाद बैंक के खाताधारकों को आज से बड़ी राहत मिलने वाली है। आज से इन बैंकों के खाताधारकों के लिए ईएमआई का बोझ कम होने वाला है। इलाहाबाद बैंक ने विभिन्न मैच्योरिटी पीरियड वाले MCLR में 0.05 फीसदी की कटौती की है, जो संशोधित दरें 14 फरवरी से प्रभावी होंगी।

7th Pay Commissoin:केंद्रीय कर्मचारियों के हाथ अब भी खाली, इन कर्मचारियों को बड़ी सौगात,9000 रू बढ़ी सैलरी7th Pay Commissoin:केंद्रीय कर्मचारियों के हाथ अब भी खाली, इन कर्मचारियों को बड़ी सौगात,9000 रू बढ़ी सैलरी

 इन बैकों के खाताधारकों के लिए खुशखबरी

इन बैकों के खाताधारकों के लिए खुशखबरी

एसबीआई, इलाहाबाद बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो ये खबर आपके लिए खास है। दरअसल इन बैंकों ने ग्राहकों को लोन के ब्याज दर में राहत दी है। SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा के बाद इलाहाबाद बैंक ने भी दरों में कटौती की घोषणा की। इलाहाबाद बैंक ने BSE से कहा कि उसकी संपत्ति उत्तरदायित्व प्रबंधन समिति ने मौजूदा MCLR की समीक्षा की और सभी मैच्युरिटी पीरियड्स के लिए लोन की ब्याज दर पर 0.05 फीसदी की कटौती की है। लोन की एमसीएलआर दर में कटौती का असर ईएमआई पर होगा और आज से EMI का बोझ कम हो जाएगा।

 आज से कम होगा EMI का बोझ

आज से कम होगा EMI का बोझ

पहले एसबीआई ने फिर बैंक ऑफ बड़ौदा ने और अब इलाहाबाद बैंक ने एमसीएलआर दर में कटौती किए जाने के बाद आज से ईएमआई घटेगी। आप पर ईएमआई का बोझ कम होगा। एक नजर इलाहाबाद बैंक के नए ब्याज दर पर डाले को बैंक ने एक साल की मैच्योरिटी पीरियड वाले कर्ज का MCLR अब 8.30 फीसदी से कम होकर 8.25 फीसदी कर दिया। बैंक ने एक महीने की परिपक्वता अवधि वाले कर्ज का MCLR अपरिवर्तित रखा है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई दरें आज यानी 14 फऱवरी से लागू हो गई है। वहीं बैंक ने तीन महीने और 6 महीने के टैन्योर वाले MCLR दर में 5 बेसिक प्वाइंट की कटौती की है और इसे 7.75-8.10% कर दिया हैष वहीं 1 महीने के MCLR दर में कौई परिवर्तन नहीं किया गया है, ये 7.85% पर अपर्वर्तित है।

 SBI ने 10 फरवरी से दी राहत

SBI ने 10 फरवरी से दी राहत

जहां इलाहाबाद बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक ने आज से एमसीएलआर दर में बदलाव किया है तो वहीं भारतीय स्टेट बैंक ने 10 फरवरी से ही एमसीएलआर दर में 0.05 फीसदी की कटौती की है। ये लगातार नौंवा मौका है जब एसबीआई ने MCLR में कटौती की है। बैंक द्वारा की गई इस कटौती के बाद विभि​न्न मैच्योरिटी पीरियड वाले कर्ज का MCLR घटकर 7.85 फीसदी पर आ गया है।

 बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारकों को राहत

बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारकों को राहत

एसबीआई के बाद बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी खाताधारकों को राहत दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने अलग-अलग मैच्योरिटी वाले लोन पर MCLR को 7.65 फीसदी से घटाकर 7.60 फीसदी कर दिया है।बैंक ने एमसीएलआर की नई दर को 12 जनवरी 2020 से लागू भी कर दिया है। आपको बता दें कि MCLR तय करने के लिए बैंक 4 फैक्टर को ध्यान में रखते हैं, जिसमें फंड का अतिरिक्त चार्ज , निगेटिव कैरी ऑन CRR ,ऑपरेशन कॉस्ट और टेन्योर प्रीमियम शामिल होता है।

<strong> मोदी सरकार का बड़ा फैसला, बैंकों के बाद इन 3 बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों का होगा विलय! जानिए बीमाधारकों और कर्मचारियों पर क्या होगा असर</strong> मोदी सरकार का बड़ा फैसला, बैंकों के बाद इन 3 बड़ी इंश्योरेंस कंपनियों का होगा विलय! जानिए बीमाधारकों और कर्मचारियों पर क्या होगा असर

Comments
English summary
Good News for SBI, Allahabad Bank and Bank of Baroda bank account holders, EMI Cut Down From Today, Know How much You save.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X