क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI खाताधारकों के लिए गुड न्यूज, अब बिना कार्ड के ATM से निकाल सकेंगे कैश, एक WhatsApp से घर पर मिलेगी बैंकिंग सर्विस

Google Oneindia News

नई दिल्ली। SBI Bank ने Cardless Cash Withdrawal सर्विस की शुरुआत की है, जिसके तहत भारतीय स्टेट बैंक ने अपने करोड़ों खाताधारकों को बड़ी सुविधा दी है। बैंक ने इसके लिए अपने बैंकिंग सिस्टम में एक बहुत बड़ा बदलाव किया है। कोरोना संकट काल में जब लोगों को संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है, ऐसे में SBI ने अपने खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए अब डोरस्पेट सर्विस देने की घोषणा की है। बैंक ने अपने खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए कार्ड लेस कैस विड्राल( Cardless Cash Withdrawal) की सुविधा शुरू कर दी है। यानी अब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहकों को पैसे निकालने के लिए एटीएम कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी है।

 मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला, जल्द प्राइवेट हो जाएंगे ये 4 सरकारी बैंक मोदी सरकार का एक और बड़ा फैसला, जल्द प्राइवेट हो जाएंगे ये 4 सरकारी बैंक

 SBI की खास सर्विस

SBI की खास सर्विस

SBI ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए बैंक के खाताधारकों के लिए खास सर्विस शुरू की है। बैंक की इस नई सर्विस के जरिए खाताधारकों को बिना डेबिट या क्रेडिट कार्ड के एटीएम से पैस निकालने की सुविधा दी है। कार्ड लेस कैश विड्राल सर्विस के लिए खाताधारकों को अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना होगा। आप आपने स्मार्टफोन में एसबीआई का YONO APP की मदद से बिना एटीएम कार्ड के ही कैश निकाल पाएंगे।

कैसे बिना कार्ड के निकाल सकते हैं कैश

कैसे बिना कार्ड के निकाल सकते हैं कैश

कार्ड लैस कैश विडॉल सर्विस के लिए आपको अपने फोन में एसबीआई योनो ऐप रखना होगा। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए योनो ऐप के YONO Cash Optaion पर क्लिक करें। इसके बाद एटीएम कैश सर्विस पर क्लिक करें। आपको अपने रिजस्टर्ड फोन नंबर पर योनो कैश ट्रांजैक्शन नंबर मिलेगा, जिसके बाद आप अपने एटीएम पिन की सहायता से कैश विढॉल की सुविधा मिलेगा। आपको एसबीआई एटीएम में जानकर योनो कैश को सेलेक्ट करमोबाइल पर आए कोड को भरना होगा। फिर आप बिना डेबिट कार्ड के ही कैश निकाल पाएंगे।

 WhatsApp की मदद से घर पर मिलेगी ये सर्विस

WhatsApp की मदद से घर पर मिलेगी ये सर्विस

SBI की इस सर्विस में एटीएम आप तक चलकर आएगा। आपको कैश निकालने के लिए एटीएम तक जाने की जरूरत नहीं होगी। आप बस एक WhatsApp कृल के जरिए SBI ATM को अपने घर बुलाकर कैश निकाल सकते हैं। बैंक ने हाल ही में लखनभ में इसकी शुरुआत की है। एसबीआई लखनऊ सर्किल के चीफ जनरल मैनेजर अजय कुमार खन्ना ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी। इस सर्विस में बैंक के ग्राहक एक कॉल या व्हाट्सऐप के जरिए SBI के मोबाइल एटीएम को अपने घर पर बुला सकते हैं। बैंक के खाताधारकों को अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर बस 7052911911 या 7760529264 पर व्हाट्सऐप करना है। थोड़ी ही देर में SBI Mobile ATM उनके दरवाजे तक पहुंच जाएगा।

Comments
English summary
Good News for SBI Account Holders: Now you can withdraw Money without ATM Card, Get Cash on WhatsApp or Call.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X