क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुड न्यूज: इस कार्ड से पेमेंट करने पर मिल रहा है 16000 रुपए तक का Cashback

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आप रुपे(Rupay) कार्डधारक हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। रुपे कार्डधारकों के लिए बंपर कैशबैक का ऑफर है। घरेलू भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी रूपे ने अपने अंतरराष्ट्रीय कार्डधारकों के लिए 16000 रुपए तक के कैशबैक का ऑफर पेश किया है। अगर आप भी रुपे के इंटरनेशनल कार्ड होल्डर हैं तो कार्ड पेमेंट से 16000 रुपए तक का कैशबैक पा सकते हैं।

 इन कार्डधारकों को 16000 रुपए तक का कैशबैक

इन कार्डधारकों को 16000 रुपए तक का कैशबैक

रुपे ने इंटरनेशनल कार्डधारकों के लिए 16000 रुपए तक का कैशबैक पेश किया है, हालांकि ये ऑफर कुछ चुनिंदा देशों में लेनदेन पर ही वैध होगा। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर रूपे कार्डधारक संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, श्रीलंका, ब्रिटेन, अमेरिका, स्पेन, स्विट्जरलैंड और थाइलैंड में इस कार्ड से पेमेंट करने पर उन्हें 16000 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है। इन देशों की यात्रा पर जाने वाले भारतीयों को रूपे इंटरनेशनल कार्ड को एक्टिवेट कराने पर मासिक 16,000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा।

कैशबैक के लिए करना होगा ये काम

कैशबैक के लिए करना होगा ये काम

रूपे इंटरनेशनल कार्ड, जेसीबी, डिस्कवर और डाइनर्स क्लब के साथ कई कार्डों का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को रूपे ट्रैवल टेल्स अभियान के तहत ये कैशबैक ऑफर का लाभ मिलेगा। कैशबैक के लिए ग्राहकों को कम से कम 1,000 रुपए का लेनदेन करना होगा। एक बार ट्रांजैक्शन करने पर अधिकतम 4000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। आप एक महीने में अधिकतम 4 बार रूपे इंटरनेशनल कार्ड का इस्तेमाल कर इस पेशकश का लाभ ले सकते हैं। मतलब एक महीने में आपको 16000 रुपए तक का कैशबैक मिल सकता है।

 एक्टिवेट कराना होगा रूपे इंटरनेशनल कार्ड

एक्टिवेट कराना होगा रूपे इंटरनेशनल कार्ड

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए आपको सबसे पहले चिन्हित किए गए इन आठ देशों में जाने से पहले अपने Rupay कार्ड को एक्टिवेट करवाना होगा। इसके लिए उन्हें कार्ड जारी करने वाले बैंक से बात करनी होगी। आप इसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, फोन बैंकिंग या ब्रांच बैंकिंग सर्विसेज के जरिए भी करवा सकते हैं। गौरतलब है कि जुलाई 2019 में NPCI और JCB इंटरनेशनल को. लिमिटेड (JCBI) ने रूपे कार्ड लॉन्च किया था। इसे भारतीय बैंकों के साथ मिलकर पेश किया गया था।

Comments
English summary
RuPay will offer 40 per cent cashback for its international card users for transactions in select countries.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X