क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बजट से पहले मोदी सरकार के लिए आर्थिक मोर्चे पर आई अच्‍छी खबर, कोर सेक्टर ग्रोथ में आया उछाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार का दूसरा आम बजट संसद में पेश करने वाली हैं। देश की जनता और उद्योगपतियों के इस बजट से बहुत उम्मीदे हैं। लेकिन इससे पहली मोदी सरकार के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। लगातार चार महीने तक कोर सेक्टर ग्रोथ में गिरावट के बाद पिछले वर्ष 2019 के दिसंबर महीने में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बता दें कि दिसंबर में ग्रोथ रेट 1.3 प्रतिशत रही जबकि उसके एक महीने पहले नवंबर में यह 0.6 फीसदी की गिरावट आई थी।

इन सेक्टर्स के ग्रोथ में आई तेजी

इन सेक्टर्स के ग्रोथ में आई तेजी

गौरतलब है कि मोदी सरकार के फिर से सत्ता संभालने के बाद भारत की अर्थव्यवस्था में गिरावट ही दर्ज की गई है। जीडीपी ग्रोथ रेट भी पिछले 11 सालों में सबसे निचले स्तर 4.5 पर आ गई है। ऐसे में कोर सेक्टर की वृद्धि दर में तेजी मोदी सरकार के लिए बड़ी राहत की खबर है। कोर सेक्टर के आठ बुनियादी क्षेत्रों में तेजी देखी गई है जिनमें कोयला, कच्चा तेल, नेचुरल गैस, रिफाइनरी उत्पाद, फर्टिलाइजर्स, स्टील, सीमेंट तथा इलेक्ट्रिसिटी शामिल हैं।

कोर सेक्टर क्षेत्र में बढ़ोतरी

कोर सेक्टर क्षेत्र में बढ़ोतरी

बता दें कि दिसंबर, 2019 में कोयला सेक्टर ग्रोथ -2.5 फीसदी से बढ़कर 6.1 फीसदी हो गई है वहीं, कोयला, स्टील, सीमेंट और उर्वरक जैसे कोर सेक्टर क्षेत्र में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा सीमेंट आउटपुट ग्रोथ 4.3 फीसदी से बढ़कर 5.55 फीसदी रही और इलेक्ट्रिसिटी आउटपुट ग्रोथ भी बढ़ोतरी के साथ -4.9 फीसदी से -1.6 फीसदी पर पहुंच गया है। वहीं दूसरी तरफ नेचुरल गैस, क्रूड ऑयल, रिफाइनरी की बात करें तो इस क्षेत्र में सरकार को ज्यादा सफलता नहीं मिली और इमने गिरावट दर्ज की गई है।

सबसे अच्छा प्रदर्शन उर्वरक सेक्टर का रहा

सबसे अच्छा प्रदर्शन उर्वरक सेक्टर का रहा

एक तरफ जहां क्रूड ऑयल आउटपुट ग्रोथ -6 से गिरकर -7.4 फीसदी पर पहुंच गया वहीं नेचुरल गैस आउटपुट ग्रोथ भी -.64 फीसदी से घटकर -9.2 फीसदी पर पहुंच गया है। रिफाइनरी आउटपुट ग्रोथ में भी .1 फीसदी की गिरावट देखी गई है। दिसंबर में सबसे अच्छा प्रदर्शन उर्वरक सेक्टर का रहा जिसमें 10.2 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें: 'ब्रीफकेस' या 'बही-खाता', वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दूसरी बार किसमें पेश करेंगी बजट

English summary
Good news for Modi government ahead of budget, core sector growth picks up
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X