क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gold Price: सोने-चांदी की कीमतों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, पहली बार 50 हजार के पार पहुंचा सोना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस संकट के बीच सोना-चांदी की कीमतों ने रिकॉर्ड ऊंचाइयों को छुआ है। भारत में सोने की कीमतें लगातार दूसरे दिन नई ऊंचाई पर पहुंच गईं। एमसीएक्स पर अगस्त सोना वायदा 1 फीसदी बढ़कर 50,010 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए स्तर पर पहुंच गया। यह पहली बार है जब भारत में सोने की कीमतों ने वायदा बाजार में पहली बार 50,000 रुपए का आंकड़ा छुआ है। इसके साथ ही चांदी की कीमतों में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर सितंबर का चांदी वायदा 6.6 फीसदी उछलकर 61,130 प्रति किलोग्राम हो गया।

Recommended Video

Gold-Silver की कीमतों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, पहली बार Gold पहुंचा 50 हजार के पार | वनइंडिया हिंदी
सोने की कीमत नौ वर्षों में सबसे अधिक

सोने की कीमत नौ वर्षों में सबसे अधिक

बता दें कि पिछले सत्र में चांदी की कीमत छह फीसदी यानी लगभग 3,400 प्रति किलोग्राम बढ़ गई थी और सोमवार को चांदी की कीमत 1,150 रुपये बढ़ी थी। वैश्विक बाजारों में सोना हाजिर 1.3% बढ़कर 1,865.81 डॉलर प्रति औंस हो गया जो लगभग पिछले नौ वर्षों में सबसे अधिक है। गौरतलब है कि अमेरिकी डॉलर में सुस्ती और दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि व अधिक प्रोत्साहन उपायों की उम्मीद ने सोने और चांदी सहित कीमती धातुओं की कीमतें बढ़ा दी हैं।

2013 के बाद सबसे चांदी की कीमतें सबसे अधिक

2013 के बाद सबसे चांदी की कीमतें सबसे अधिक

चांदी की कीमत 7.2 फीसदी चढ़कर 22.8366 डॉलर प्रति औंस हो गई है जो 2013 के बाद सबसे अधिक है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन की उम्मीद के चलते औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आने से चांदी में तेजी आई है। कोरोना वायरस महामारी से होने वाले आर्थिक संकट से उबरने के लिए मंगलवार को यूरोपीय नेताओं ने 8650 लाख अमेरिकी डॉलर की प्रोत्साहन योजना पर सहमति जताई है।

कोरोना वायरस के चलते सोने और चांदी की मांग बढ़ी

कोरोना वायरस के चलते सोने और चांदी की मांग बढ़ी

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में शीर्ष कांग्रेस के डेमोक्रेट और व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने एक और कोरोना वायरस पैकेज पर चर्चा की जिसमें महामारी के दौर में बेरोजगार हुए लोगों के लिए बीमा की योजना शामिल होगा। आनंद राठी शेयर और स्टॉक ब्रोकर्स के रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटीज फंडामेंटल) जिगर त्रिवेदी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में तेजी और प्रोत्साहन के उपायों की अपेक्षा के चलते सोने और चांदी की मांग बढ़ने से कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है।

यूरोपीय संघ और अमेरिका ने इस बात पर जताई सहमति

यूरोपीय संघ और अमेरिका ने इस बात पर जताई सहमति

यूरोपीय संघ के नेताओं ने महामारी की वजह से क्षेत्रीय अर्थव्यवस्थाओं के लिए 750 बिलियन यूरो की प्रोत्साहन योजना पर सहमति जताई है। इसके अलावा अमेरिका भी अमेरिका 1 ट्रिलियन डॉलर के राहत बिल पर काम कर रहा है। जानकारी के मुताबिक कोरोना संकट में अमेरिकी डॉलर इंडेक्स चार महीने से अधिक के निचले स्तर के पास रहा जिससे अन्य मुद्राओं के धारकों के लिए सोना कम महंगा हो गया। बता दें कि अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले लगभग 40 लाख के करीब पहुंच गए हैं।

सुरक्षित निवेश के रूप में सोना-चांदी बेहतर विकल्प

सुरक्षित निवेश के रूप में सोना-चांदी बेहतर विकल्प

इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर स्थिति बेहतर होने से पहले और खराब हो सकती है। बता दें कि सोने का उपयोग राजनीतिक और वित्तीय अनिश्चितता के समय में एक सुरक्षित निवेश के रूप में किया जाता है। कोरोना संकट के दौर में अर्थव्यवस्था पर चिंताओं के बीच सुरक्षित विकल्प की तरफ निवेशकों का रुझान बढ़ने से सोने-चांदी की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना के कारण माइनिंग कार्य प्रभावित होने और आपूर्ति बाधित होने से चांदी की कीमतों में ज्यादा तेजी देखी जा रही है।

और बढ़ेंगीं सोने और चांदी की कीमतें

और बढ़ेंगीं सोने और चांदी की कीमतें

जानकारों ने आशंका जताई है कि आने वाले समय में सोने और चांदी की कीमतें और बढ़ सकती हैं, ऐसी संभावना है कि चांदी की कीमतें 62 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के जा सकती है। इस बीच अनुज गुप्ता का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में भी और तेजी आएगी, आगले 30 दिनों के भीतर सोने की कीमतें 51 हजार से 52 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना पर नया अध्ययन: बारिश और ठंड के मौसम में ज्यादा दूरी तक जाते हैं खांसी के ड्रॉपलेट

Comments
English summary
gold-silver prices today broke all records gold crossed 50 thousand for the first time
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X