Gold Rate Weekly update: इस हफ्ते सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत 837 रुपए गिरी,जानें 22 कैरेट गोल्ड का भाव
नई दिल्ली, 12 दिसंबर। सोने-चांदी की कीमत में गिरावट आई। इस हफ्ते में की कीमत जहां 60 रुपए के करीब गिरगई तो वहीं चांदी की कीमत में 837 रुपए की गिरावट आई। सोने की कीमत 48 हजार से नीचे गिर गया तो वहीं चांदी की कीमत 61 हजार रुपए के करीब पहुंच गई है। 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 59 रुपए गिर गई तो वहीं चांदी की कीमत 837 रुपए गिरकर 60155 रुपए पर पहुंच गई है।

सोने की कीमत में आई गिरावट पर एक नजर
सोने की में आई गिरावट पर नजर डाले तो 6 दिसंबर सोमवार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 47875 रुपए प्रति 10 ग्राम पर थी, जो 10 दिसंबर, शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 47816 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पूरे हफ्ते में सोने की कीमत में 59 रुपए की गिरावट आई है। वहीं 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत पर नजर डाले तो सोमवार, 6 दिसंबर को इसकी कीमत 47683 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं शुक्रवार को इसकी कीमत गिरकर 47625 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

43799 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा सोना
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी सोने की रेट के मुताबिक 22 कैरेट वाले सोने की कीमत सोमवार को जहां 43854 रुपए प्रति 10 ग्राम था तो वहीं शुक्रवार को इसकी कीमत 43799 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रही। वहीं 18 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 35906 रुपए से गिरकर 35862 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 14 कैरेट वाले सोने की कीमत 28007 से गिरकर 27972 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं अपने शहर में सोने का रेट
आप
सोना
और
चांदी
का
भाव
आसानी
से
घर
बैठे
पता
लगा
सकते
हैं।
इसके
लिए
आपको
सिर्फ
8955664433
नंबर
पर
मिस्ड
कॉल
देना
है
और
आपके
फोन
पर
मैसेज
आ
जाएगा।
इसमें
आप
लेटेस्ट
रेट्स
चेक
कर
सकते
हैं।