क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gold Price:गुड न्यूज, अपने उच्चतम स्तर से 8400 रु सस्ता बिक रहा है सोना, चांदी 14400 रु टूटी, जानें ताजा भाव

Gold Price:गुड न्यूज, अपने उच्चतम स्तर से 8400 रुपए सस्ता बिक रहा है सोना, चांदी 14400 रु टूटी, जानिए ताजा भाव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Gold-Silver rate today. सोने की कीमत में पिछले कई दिनों से गिरावट का दौर जारी है। कोरोना वैक्सीन( Corona Vaccine) की शुरुआत के साथ ही सोने की कीमत में गिरावट क दौर जारी है। सोना की कीमत( Gold Rate) हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरकर 48702 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। शुक्रवार को फरवरी डिलीवरी वाले सोने की कीमत एमसीएक्स एक्सचेंज पर 519 रुपए की भारी गिरावट दर्ज की गई और सोना 48702 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई।

Gold-Silver Rate: फिर से सस्ता हुआ सोना, लगातार तीसरे दिन गिरे दाम, चेक करें सोने-चांदी का लेटेस्ट रेटGold-Silver Rate: फिर से सस्ता हुआ सोना, लगातार तीसरे दिन गिरे दाम, चेक करें सोने-चांदी का लेटेस्ट रेट

इस हफ्ते सोने की कीमत

इस हफ्ते सोने की कीमत

कोविड-19 वैक्सीन(Covid-19 Vaccine) के साथ-साथ डॉलर में तेजी और अमेरिका में जारी राजनीति उऑापटक का असर इस हफ्ते सोने की कीमत पर पड़ा है। बीते हफ्ते सोने की कीमत में 1094 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। वहीं इस हफ्ते चांदी की कीमत( Silver Rate) 6927 रुपए सस्ती हो गई। 8 जनवरी 2021 को सोने की कीमत 50421 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 11 जनवरी को सोने की कीमत 49534 रुपए, 12 जनवरी को सोना 49664 रुपए प्रति 10 ग्राम, 13 जनवरी को 49479 रुपए प्रति 10 ग्राम, 14 जनवरी को सोना 49011 रुपए और 15 जनवरी 2021 को सोना 49388 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

 उच्चतम स्तर से 8400 रुपए टूटा सोना

उच्चतम स्तर से 8400 रुपए टूटा सोना

सोने के भाव( Gold Rate) में पिछले हफ्ते लगातार गिरावट देखने को मिली है। अगर उच्चतम स्तर से सोने की आज की कीमत की तुलना करें तो सोना 8400 रुपए सस्ता हो चुका है। 7 अगस्त 2020 को सोना अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। 7 अगस्त 2020 को सोने का हाजिर भाव 56254 रुपए प्रति 10 ग्रम पर पहुंच गया था। यह सोने का ऑल टाइम हाई था। चांदी की कीमत की बात करें तो 7 अगस्त को चांदी 76008 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुलकर 75013 रुपए पर बंद हुई थी। इस भाव से तुलना करें तो सोना ऑल टइम हाई रेट से 8400 रुपए और चांदी 14,383 रुपए सस्ती हो गई है।

2021 में कैसा रहेगा सोने का हाल

2021 में कैसा रहेगा सोने का हाल

Gold Price in 2021. साल 2021 में सोने की कीमत में बड़ी तेजी आन की उम्मीद है। आर्थिक जानकारों के मुताबिक 2021 में सोने की कीमत बढ़ेगी। इस साल सोने की कीमत 63000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। इस साल सोने में शानदार तेजी आने की संभावना है।ऐसे में अगर आप सोने में निवेश के बारे में सोच रहे हैं तो आपको पास अच्छा मौका है। आपक अगले साल बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद है। HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल क मुताबिक साल 2021 में सोने की कीमत में शानदार तेजी आएगी। ग्लोबल इकनॉमिक रिकवरी की चिंताओं को देखते बजार जानकार अंदाजा लगा रहे हैं कि इस साल सोने के लिए कॉमेक्स पर टारगेट 2,150 डॉलर और 2,390 डॉलर प्रति औंस है।

2020 में सोने में 28 फीसदी की तेजी

2020 में सोने में 28 फीसदी की तेजी

साल 2020 में सोने ने 28 फीसदी का रिटर्न दिया। साल 2020 के अगस्त महीने में सोना अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। सोने की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। भारत के साथ-साथ वैश्विक बाजार में भी 2020 में सोने की कीमत में अच्छा उछाल देखने को मिला। वैश्विक बाजार में भी सोना करीब 23 फीसदी महंगा हुआ है।

Comments
English summary
gold Rate Review: Gold Lost by Rs 8400 in Last 5 months, Silver Fell by Rs 14400, Know latest Gold-Silver Price.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X