क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ सोना, जानिए अब कितना है 10 ग्राम सोने का भाव

लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ सोना, जानिए अब कितना है 10 ग्राम सोने का भाव

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन में देश की अर्थव्यवस्था खराब दौर से गुजर रही है। वहीं इस दौर में लोग निवेश के लिए गोल्‍ड को सबसे बेहतर विकल्प मान रहे हैं। यहीं कारण हैं कि उन्‍होंने इस दौरान गोल्‍ड में जमकर इन्‍वेस्‍ट किया और जिससे लोगों को जमकर फायदा भी हुआ और गोल्ड के दाम ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और सोने की कीमतें आसमान छूने लगी। लेकिन अब पिछले चार दिनों से गोल्ड के दाम में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। आज शनिवार को सोने का भाव 48,060 रुपये से गिरकर 47,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 47,600 रुपये से बढ़कर 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

लगातार आज चौथे दिन कम हुआ सोने का दाम

लगातार आज चौथे दिन कम हुआ सोने का दाम

कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच वैश्चिक बाजार में छायी मंदी के बीच सोने की कीमत में लगातार गिरावट हो रही हैं। शनिवार को लगाता चौथें दिन गिरावट दर्ज की गई। शनिवार को सोने का भाव 48,060 रुपये से गिरकर 47,900 रुपये प्रतिग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 47,600 रुपये से बढ़कर 47,700 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। वहीं नई दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत 46,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है, जबकि चेन्नई में यह 46,180 रुपये है। गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, मुंबई में यह दर 47,250 रुपये है। चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 50,390 रुपये है।

ये है सोने का वायदा भाव

ये है सोने का वायदा भाव

गौरतलब हैं कि भारत में सोने जैसी कीमती धातु के सबसे अधिक उपभोक्ता हैं यहां उत्पाद शुल्क, राज्य कर, और शुल्क लगाने के कारण सोने के आभूषणों की कीमतें भिन्न होती हैं। एमसीएक्स पर अगस्त का सोना वायदा 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,305 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी का जुलाई वायदा दाम करीब 0.52 प्रतिशत बढ़कर 48,365 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

सोने के दामों में लगातार हो रही गिरावट

सोने के दामों में लगातार हो रही गिरावट

पिछले सत्र की बात करें तो गोल्ड के दाम में 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। गोल्ड के साथ चांदी के दामों में भी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स पर चांदी के दाम 0.1 फीसदी गिरे, जिसके बाद चांदी की कीमत 48075 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। इस हफ्ते गोल्ड की कीमतों में सर्वाधिक उछाल देखने को मिला था और यह इस हफ्ते 48589 रुपए प्रति ग्राम तक पहुंच गया था। देश के 14 सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत का औसत रेट बताने वाली इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को सोने की कीमत में 94 रुपए की गिरावट आई। 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत में आई इस गिरावट के बाद सोना 48043 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 47944 रुपए से गिरकर 47851 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

भविष्‍य में 68000 रुपए पहुंच सकती है सोने की कीमत

भविष्‍य में 68000 रुपए पहुंच सकती है सोने की कीमत

भले ही सोने की कीमत में गिरावट आ रही है, लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार जल्द ही इसकी कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। कोरोना और लॉकडाउन की वजह से शेयर बाजार में उठापटक जारी है। ऐसे में निवेशकों का रुझान सोने की ओर बढ़ा है। जानकारों की माने तो अगले एक से दो सालों में सोना 65000 रुपए से लेकर 68000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर सकता है। बाजार जानकारों के मुताबिक सोने की कीमत में तेजी आएगी क्योंकि शेयर बाजार की स्थिति में उठापटल जारी है। ऐसे में निवेशकों को सुरक्षित निवेश की तलाश है। बाजार के जानकारों के मुताबिक पीली धातु हमेशा से सुरक्षित निवेश के तौर पर निवेशकों की पहली पसंद रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में सोने में निवेश बढ़ेगा। सोने की कीमत में अभूतपूर्व तेजी देखने को मिल सकती है। बाजार के जानकारों के मुतबिक सोने की कीमतों में तेजी जारी रहेगी और अगले 1 से दो सालों में सोने की कीमत 65000 से लेकर 68000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार जा सकती है।

पिछले 8 वर्षों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था सोने का भाव

पिछले 8 वर्षों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था सोने का भाव

पिछले दिनों सोने का भाव 8 वर्षों के अपने सर्वाधिक स्तर तक पहुंच गए। इस हफ्ते गोल्ड के दाम 1779.06 डॉलर प्रति आउंस तक पहुंच गए थे। वहीं प्लेटिनम के दाम में 0.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और इसके दाम 801.42 डॉलर तक पहुंच गए हैंष जबकि चांदी की कीमत 17.74 डॉलर पहुंच गए हैं।

बॉर्डर पर तनाव के बीच चीन को भारतीय रेलवे का डबल झटका, हाथ से छीना 500 करोड़ का प्रोजेक्ट

Comments
English summary
Gold Rate down for the fourth consecutive day, now know how much is 10 grams of gold
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X