Gold Price: सोना दिखाने लगा तेवर, कीमत में फिर से तेजी, 49000 रुपए के करीब पहुंचा सोना
नई दिल्ली, 17 दिसंबर। सोने की कीमत में फिर से तेजी लौट रही है। सोने की कीमत फिर से चढ़ने लगा है। शादियों के सीजन के बीच सोने की कीमत में आई तेजी का असर दिखने लगा है। सोना एक बार फिर से चमकने लगा है । सर्राफा बाजार में सोने की कीमत फिर से तेजी आई है। सोने की कीमत हफ्ते के आखिरी दिन फिर से बढ़ी और सोना 49 हजार के करीब पहुंच गया है।

सोने की कीमत में तेजी
शादियों के सीजन में सर्राफा बाजार में तेजी लौटी है। शुक्रवार को सोने की कीमत में तेजी आई है और सोना 49000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना 377 रुपए चढ़ा, वहीं चांदी की कीमत 640 रुपए बढ़ा। सोना जहां 48761 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं चांदी की कीमत 61071 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।

24 कैरेट से 14 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत
- 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 48761 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
- 23 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 48566 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
- 22 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 44665 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
- 18 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 36571 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
- 14 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत 28525 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
- चांदी की कीमत 61711 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।

सोना देगा अच्छा रिटर्न
सोने
में
लॉग
टर्म
निवेश
हमेशा
से
अच्छा
निवेश
माना
जाता
रहा
है।
लॉग
टर्म
निवेश
फायदे
का
सौदा
रहा
है।
बाजार
जानकार
और
एंजेल
ब्रोकिंग
के
डिप्टी
वाइस
प्रेसिडेंट
अनुज
गुप्ता
की
मान
तो
सोने
की
कीमत
अगले
एक
साल
में
अच्छा
रिटर्न
देगा।
सोना
1
साल
में
57000
से
60000
रुपए
प्रति
10
ग्राम
तक
पहुंच
सकता
है।
हालांकि
हमारी
सलाह
है
कि
निवेश
से
पहले
पूरी
पड़ताल
कर
लें।
ऐसा
क्या
हुआ
कि
जंगल
में
दर-दर
भटक
रहीं
प्रियंका
चोपड़ा,
हाल
देख
पहचानना
भी
मुश्किल