क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gold Rate: लगातार लुढ़कने के बाद संभला सोना, कीमत फिर से 46000 के पार, जानिए आज का भाव

Gold Rate: लगातार लुढ़कने के बाद संभला सोना,कीमत 46000 के पार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लगातार गिरने के बाद सोने की कीमत में मंगलवार को सुधार हुआ है। मंगलवार को सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली और कीमत एक बार फिर से 46000 रुपए के पार हो गया है। 12 मई को सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिली। मंगलवार को को सोने की कीमत 219 रुपए बढ़कर 46004 रुपए के पार पहुंच गई। वहीं चांदी की कीमत में नरमी देखने को मिली।

<strong><a class=लॉकडाउन में सोना कर देगा मालामाल, 52000 रू के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है GOLD" title="लॉकडाउन में सोना कर देगा मालामाल, 52000 रू के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है GOLD" />लॉकडाउन में सोना कर देगा मालामाल, 52000 रू के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच सकता है GOLD

 मंगलवार को सोने की कीमत

मंगलवार को सोने की कीमत


लॉकडाउन 3 के खत्म होने के पहले इसे बढ़ाने की चर्चाएं जोर पर है। वहीं एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम 8 बजे देश को संबोधित करेंगे। इन सब हलचल के बीच आज सोने की कीमत में भी तेजी देखने को मिली। सोना आज 219 रुपए महंगा होकर 46004 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 46004 रुपए प्रति 10 ग्राम रही तो वहीं 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 45820 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। चांदी की कीमत में गिरावट आई।

 एक नजर भारतीय बाजार में सोने की कीमत पर

एक नजर भारतीय बाजार में सोने की कीमत पर

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन 14 बाजार की कीमत का औसत अपनी वेबसाइट पर सोने-चांदी की उनकी औसत कीमत अपटेड करती है। 12 मई 2020 को सोने-चांदी के रेट पर एक नजर डाले तो 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 46004 रुपए प्रति 10 ग्राम रही, जो सोमवार को 45785 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। जबकि 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 45820 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा, जो कि सोमवार को 45602 रुपए प्रति 10ग्राम था। वहीं 91.6 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत 42139 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा, जो कि सोमवार को 41939 रुपए प्रति 10 ग्राम था। वहीं 8 ग्राम वाले गिन्नी की कीमत 26912 रुपए रही। जबकि चांदी की कीमत 43200 रुरए प्रति 10 ग्राम से गिरकर 43060 रुपए/किलो पर पहुंच गई।

 साल के अंत कर 55000 के पार जा सकती है सोने की कीमत

साल के अंत कर 55000 के पार जा सकती है सोने की कीमत

क्सपर्ट्स की माने तो साल 2020 के अंत तक सोने की कीमत 53000-55000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच जाएगा। अगर आंकड़ों पर नजर डाले और मार्च से अप्रैल के बीच की अब तक कीमत की तुलना करें तो सोने की कीमत में तेजी का ग्राफ दिख जाएगा। जहां 31 मार्च 2020 को एमसीएक्स पर सोना 42968 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था तो सोमवार यानी 13 अप्रैल को सोना 46286 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। यानी महज 13 दिनों में सोने की कीमत में 3318 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी आई। उसी तरह से मई में भी सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव जारी है।

Comments
English summary
Gold prices in India rose on May 12, tracking positive trends in international spot prices as a stronger dollar countered fears of a new wave of coronavirus infections in many countries.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X