
Gold Price Today : गिरने के बाद संभला सोना, चांदी में तेज उछाल, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का ताजा रेट
नई दिल्ली। सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव की जंग जारी है। कल तक गिरने के बाद आज सोना संभल गया है। गुरुवार को सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को सोने की कीमत में तेजी आई और शुद्ध सोने का दाम 50861 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत आज तेजी से साथ खुलते हुए 61 हजार के पार हो गई है।

सोना फिर से चमका
ग्लोबल मार्केट में गिरावट के बावजूद आज सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है। MCX पर सोना जहां 51 हजार रुपए पहुंच गया तो वहीं सर्राफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 51 हजार के आंकड़े को नहीं छू पाया है। मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज 24 कैरेट वाले सोने की कीमत 204 रुपए चढ़कर 50642 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

बढ़त के साथ खुला सोना
आज सोने की ट्रेडिंग की शुरुआत 50650 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर से हुई थी, लेकिन मांग में तेजी आने के बाद सोने तेजी से बढ़ने लगा और 0.40 फीसदी बढ़त के साथ एमसीएक्स पर सोना 51 हजार के पार हो गया। वहीं चांदी की कीमतों में भी तेज उछाल दिखा और एमसीएक्स पर 363 रुपए की तेजी के साथ चांदी 61060 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही है। आपको बता दें कि जहां भारतीय वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमत में तेजी आई तो वहीं ग्लोबल मार्केट में आज सोने की कीमत पर दवाब बना रहा है।

सोने का हाजिर भाव
इंडिया बुलिय़न एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा सोने-चांदी की रेट के मुताबिक आज 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का हाजिर ङाव 50861 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 50657 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 46589 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसके अलावा 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 38146 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबपकि चांदी की कीमत 61074 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।
10
करोड़
मोबाइल
यूजर्स
को
झटका,
इस
टेलीकॉम
कंपनी
ने
महंगा
किया
रिचार्ज
प्लान