क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gold के दाम में अभी और हो सकती है कमी!

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों की बात करें तो गोल्ड की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिली है। दरअसल अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर की वजह से सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हॉन्गकॉन्ग के साथ कांग्रेस विधान करार पर हस्ताक्षर किए हैं। बावजूद इसके कि चीन इसका विरोध कर रहा था ट्रंप ने यह समझौता हॉन्गकॉन्ग के प्रदर्शनकारियों के समर्थन में किया है। माना जा रहा है कि इस डील के जरिए ट्रंप हानिकारक ट्रेड वॉर को खत्म करना चाहते हैं।

ट्रेड डील में देरी

ट्रेड डील में देरी

इन तमाम उठापटक के बीच सोना और चांदी के दाम स्थिर रहने में विफल रहे हैं। दरअसल चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड डील होनी थी, लेकिन हॉन्गकॉन्ग के साथ डील के बाद माना जा रहा है कि यूएस-चीन ट्रेड डील में देरी होगी। खुद चीन ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि वह हॉन्गकॉन्ग के साथ उसकी डील के खिलाफ कड़े कदम उठाएगा। मना जा रहा है कि चीन और अमेरिका के बीच चल रहे इस घमासान की वजह से ट्रेड डील में हो रही देरी के चलते सोने के दाम में और कमी देखने को मिलेगी।

सस्ता हो रहा सोना

सस्ता हो रहा सोना

बता दें कि कमजोर मांग और अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली के चलते सोने की कीमत में गिरावट आई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत पर नजर डाले को सोमवार को यहां 10 ग्राम सोने के भाव 161 रुपए गिर गया तो वहीं चांदी की कीमत में 425 रुपए की गिरावट आई। सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 38,718 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा तो वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत 1,456 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई, जबकि एक किलोग्राम चांदी की कीमत 46,155 रुपए से गिरकर 45,730 रुपए पर पहुंच गई। इससे पहले सोने के दाम में पिछले दिनों रिकॉर्ड 2000 रुपए से अधिक की कमी देखने को मिली थी।

कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली थी

कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली थी

जबकि मंगलवार को सोने की कीमत में तेजी आई और 80 रुपए चढ़कर सोना 38789 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने की कीमत में जहां तेजी आई वहीं चांदी की कीमत में भी तेजी आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 80 रुपए चढ़कर 38789 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। जबकि सोमवार को दिल्ली में सोना 38,709 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी हमारी ताकत, राहुल गांधी कांग्रेस की कमजोरी हैं: शाहनवाज हुसैनइसे भी पढ़ें- पीएम मोदी हमारी ताकत, राहुल गांधी कांग्रेस की कमजोरी हैं: शाहनवाज हुसैन

Comments
English summary
Gold Price to come down in coming days amidst delay in US-China trade deal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X