क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gold Price: बजट के बाद लगातार घट रहे दाम के बीच क्या सोने में निवेश सही फैसला?

Google Oneindia News

Gold Investment Best Time: नई दिल्ली। सोमवार को पेश हुए केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने पर आयात शुल्क पर कटौती की घोषणा की थी जिसके बाद से लगातार सोने की कीमते गिर रही हैं। पिछले 5 दिनों में सोने की कीमतें 5 फीसदी तक गिर चुकी हैं जिसके चलते 10 ग्राम सोने का भाव 47 हजार तक पहुंच गया गया है। ऐसे में जो लोग सोने में निवेश करने की या फिर सोना खरीदने की सोच रहे हैं वे असमंजस में हैं कि ये सही समय है या नहीं।

5 दिनों में 2500 कम हुई कीमत

5 दिनों में 2500 कम हुई कीमत

सोने के लिए आकर्षण पूरी दुनिया में रहा है लेकिन भारत में सोने का फिजिकल के साथ ही इसका भावनात्मक और सामाजिक रिश्ता भी है। यही वजह है कि सोने को आभूषण, सिक्के या फिर बिस्किट के फिजिकल फॉर्म में रखने का हमेशा से चलन रहा है।

1 फरवरी को केंद्रीय बजट में जब सोने पर आयात शुल्क में कटौती की गई तो आर्थिक गतिविधियां तेज हुईं जिसका असर सोने की कीमतों पर पड़ा। पिछले 5 दिनों में सोने की कीमत 2500 रुपये टूट चुकी है। कमोडिटी मार्केट के विशेषज्ञों का कहना है कि जिस रफ्तार से बाजार ने अपनी गति बनाई है अगर यह ऐसी ही रहती है तो सोने की कीमतों में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है।

अभी और कम हो सकती है कीमत

अभी और कम हो सकती है कीमत

इसका संकेत रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस से भी मिलता है। इसमें बैंकों की ब्याज दर को बढ़ाने के संकेत दिए गए थे। ब्याज दर बढ़ती हैं तो इससे सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ेगा और वे नीचे जा सकती हैं। इसके साथ ही सोने की कीमतों में गिरावट की एक और खास वजह भी है। अभी शादियों का सीजन नहीं है और न ही कोई बड़ा त्योहार पड़ रहा है। फिजिकल मार्केट में सोने की खरीदार भी कम हो रही है। ग्राहक भी इसी इंताजार में बैठे हैं कि कीमत और कम हो तो वे खरीदारी करें। ऐसे में सोने की कीमतें 45 हजार के नीचे भी जा सकती हैं। लेकिन इसके बाद गोल्ड मार्केट में तेजी आएगी और फिर से सोने की कीमतें बढ़ेंगी।

निवेश के लिए है सही समय

निवेश के लिए है सही समय

वहीं अगर बाजार के अध्ययन को देखें तो कोरोना महामारी के दौर में डगमगाई अर्थव्यवस्था अब पटरी पर आ रही है। कोविड टीकाकरण के बाद इसमें और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। शॉर्ट टर्म में तो सोने की कीमतें कम हो सकती हैं लेकिन लॉन्ग टर्म की बात करें तो ये बढ़ेगी। खास तौर पर शादियों का सीजन शुरू होते ही इसमें उछाल आने की पूरी संभावना जताई जा रही है। दिवाली तक एक बार फिर सोने की कीमतें 52 हजार के पार जा सकती हैं। ऐसे में जो लोग किसी मौके के लिए सोना खरीदना चाहते हैं उनके लिए अच्छा मौका है। इसके साथ ही जो निवेश के लिहाज से सोने की तरफ देख रहे हैं उनके लिए भी ये बढ़िया अवसर है।

कैसे करें सोने में निवेश ?

कैसे करें सोने में निवेश ?

सोने में निवेश के लिए सबसे सामान्य तरीका तो फिजिकल खरीदारी है जिसमें आभूषण और सिक्कों के साथ गोल्ड बिस्किट खरीदा जाता है। साथ ही गोल्ड बॉण्ड भी महत्वपूर्ण है जिसे सरकार समय-समय पर जारी करती है। इस बार सरकार ने 1 से 5 फरवरी तक सॉवरेन गोल्ड बॉण्ड (SGB) जारी किया था जिसे आपने खरीद लिया है तो अच्छी बात है। लेकिन अगर नहीं खरीद पाएं हैं तो गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड के जरिए भी निवेश कर सकते हैं। गोल्ड ईटीएफ की यूनिट को स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट किया जाता है जहां से आप डीमैट और ट्रेडिंग एकाउंट की मदद से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत सोने की तरह ही होती है। इसके साथ ही कमोडिटी एक्सचेंज के जरिए भी सोने में निवेश किया जा सकता है।

 Gold Price: सस्ता हुआ सोना, 5 दिन में 2500 तक गिरे दाम, जानें आज का ताजा भाव Gold Price: सस्ता हुआ सोना, 5 दिन में 2500 तक गिरे दाम, जानें आज का ताजा भाव

Comments
English summary
gold price going down right time of gold investment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X