Gold Rate: हफ्ते के पहले दिन सोना खरीदने वालों को लगा झटका, 48308 रु पर पहुंचा गोल्ड
नई दिल्ली, 27 दिसंबर। सोना खरीदने वालों को हफ्ते के पहले दिन झटका लगा है। सोने की कीमत में तेजी लौटी है। सोमवार को सोने की कीमत में बढ़त देखने को मिली है। अंतराराष्ट्रीय बुलियन बाजार में आज सोने की कीमत में तेजी लौटी। सोमवार को सोने की कीमत में तेजी लौटी, जबकि चांदी की कीमत में गिरावट आई है। मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर आज गोल्ड फ्यूचर में 0.21 % की तेजी दर्ज आई। आज सोने की कीमत 48218 रुपए प्रति 10 ग्राम के पर पहुंच गया।

सोने की कीमत
सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में तेजी लौटी है। MCX पर सोना जहां 48218 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया तो वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में 1 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। ग्लोबल बाजार में सोना 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 1809.09 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है, जबकि चांदी के दाम में 0.19 फीसदी की गिरावट आई और सिल्वर 22.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।

24 कैरेट से 14 कैरेट तक के सोने का भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर जारी सोने-चांदी की रेट के मुताबिक 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने की कीमत तेजी के साथ 48308 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई, जबकि 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 48115 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 44250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि 18 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत 36231 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज तेजी के साथ 25260 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि चांदी की कीमत 61497 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गय.ा है।

1 मिस्ड कॉल से जानें अपने शहर में सोने का भाव
अगर आप अपने शहर में सोने का ताजा भाव जानना चाहते हैं तो आपको बस अपने फोन से एक मिस्ड कॉल करना है। इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। इसके बाद आपके शहर में सोने की ताजा रेट की पूरी डिटेल आपके फोन पर मैसेज के जरिए भेज दिया जाएगा।

58000 तक पहुंचेगा सोने का दाम
अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो सोने की कीमत भले ही गिरावट आई हो,लेकिन आने वाले दिनों में सोना फिर से चमकेगा। सोने की कीमत में फिर से सुधार लौटेगी। सोना अगले दो सालों में अच्छा रिटर्न दे सकता है। सोने की कीमत अगले दो सालों में 58000 से 60000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है। केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक अगले दो साल तक सोने में तेजी रहेगी। उनके मुताबिक जब सोने में तेजी आती है तो वो अगले दो सालों तक बनी रहती है। अगर 2000 से 2004 के आंकड़ों को देखें या 2008 से 2011 तक के आंकड़ों को देखें तो ऐसा ही सोने का इतिहास रहा है। ऐसे में 2020 में आई सोने में तेजी का दौरा 2023-2024 तक जारी रहने की उम्मीद है।
Alert:
31
दिसंबर
तक
निपटा
लें
ये
काम,
वरना
सीज
हो
सकता
है
बैंक
अकाउंट,
नए
साल
में
होगी
परेशानी