क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रिलायंस रिटेल ने अब तक जुटाए 32.19 हजार करोड़, GIC और TPG कैपिटल ने भी किया निवेश

Google Oneindia News

नई दिल्ली: एक ओर कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर कंपनियां घाटे में जा रही हैं। साथ ही उनके लिए निवेशक खोजना भी मुश्किल हो गया है, तो वहीं दूसरी ओर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस रिटेल का कारोबार आसमान छू रहा है। साथ ही रोजाना नए-नए बडे़ निवेशक उसमें जमकर पैसा भी लगा रहे हैं। अब खबर आई है कि GIC और TPG कैपिटल रिलायंस रिटेल में 7,350 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इस तरह 25 दिनों में सात निवेशों के जरिए रिलायंस रिटेल 7.28 फीसदी हिस्सेदारी के बदले में 32.19 हजार करोड़ रुपये जुटा चुकी है।

Reliance

शुक्रवार देर रात जीआईसी ने 1.22% इक्विटी के लिए 5,512.5 करोड़ रुपये और शनिवार को टीजीपी ने 0.41% के लिए 1,837.5 करोड़ रुपये के इंवेस्टमेंट की घोषणा की। इन दोनों सौदे के लिए रिलायंस रिटेल की प्री-मनी इक्विटी को 4.285 लाख करोड़ रुपये आंका गया है। रिलायंस ग्रुप में टीपीजी कैपिटल का ये दूसरा बड़ा निवेश है। इससे पहले फर्म ने जून में रिलायंस के डिजिटल प्लेटफॉर्म जियो में 598 मिलियन डॉलर का निवेश किया था।

रिलायंस ने की एक और बड़ी डील, अबूधाबी की मुबाडला करेगी 6247.5 करोड़ का निवेशरिलायंस ने की एक और बड़ी डील, अबूधाबी की मुबाडला करेगी 6247.5 करोड़ का निवेश

मौजूदा वक्त में रिलायंस के देश में 12 हजार से ज्यादा स्टोर्स हैं। जिसमें सालाना करीब 64 करोड़ खरीददार आते हैं। हाल ही में रिलायंस ने 3.38 बिलियन डॉलर का सौदा करके फ्यूचर ग्रुप के रिटेल बिजनेस का अधिग्रहण किया था। जिसके बाद अब रिलायंस रिटेल देश का सबसे बड़ा और तेजी से विकसित होने वाला रिटेल बिजनेस बन गया है। इसका फायदा भी मुकेश अंबानी को बड़े फैमाने पर हो रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन के बाद हर घंटे मुकेश अंबानी 90 करोड़ रुपए कमाते हैं।

सिल्वर लेक ने भी किया निवेश
सिल्वर लेक और उसके सह निवेशकों की ओर से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड में किए गए निवेश की राशि अब 9375 करोड़ रुपये पहुंच गई है। इसके साथ ही उनकी हिस्सेदारी कंपनी में 2.13 प्रतिशत की है। सिल्वर लेक एयरबीएनबी, ट्विटर और रिलायंस डिजीटल में भी इससे पहले पैसा लगा चुकी है।

Comments
English summary
GIC and TPG capital investment in Reliance retail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X