Fuel Rates: 19 मई को क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट?
नई दिल्ली, 19 मई। गुरुवार को भी घरेलू तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई इजाफा नहीं किया है । मालूम हो कि बीते 43 दिनों से पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर बने हुए हैं। हालांकि कच्चे तेल की कीमतें 110 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है, बावजूद इसके पेट्रोल-डीजल का दाम स्थिर बना हुआ है, जिससे आम लोगों को राहत मिली हुई है।

श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 123.16 रुपये प्रति लीटर
बता दें कि दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर है जबकि डीजल का दाम 96.67 रुपये है जबकि आगरा में पेट्रोल 105.04 रुपये और डीजल 96.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, तो वहीं गाजियाबाद में एक लीटर पेट्रोल का दाम 105.26 रुपये है जबकि डीजल 96.82 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है तो वही प्रयागराज में पेट्रोल का दाम 105.71रुपये और डीजल 97.29 रुपये प्रति लीटर है।राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 123.16 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुकी है और डीजल 105.55 रु प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है।
Video:
मर्सिडीज-BMW
नहीं,
छोटी
सी
नैनो
कार
से
बिना
बॉडीगार्ड्स
पहुंचे
रतन
टाटा

ये हैं आज के पेट्रोल के दाम
- दिल्ली : 105.41 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई : 120.51 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता : 115.12 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई : 110.85 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा : 105.47 रुपये प्रति लीटर
- पटना: 116.23 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ : 105.25 रुपये प्रति लीटर
- पोर्टब्लेयर: 91.45 रुपये प्रति लीटर

ये हैं आज के डीजल के दाम
- दिल्ली : 96.67 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई : 104.77 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता :99.83 रु रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई : 100.94 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा : 97.03 रुपये प्रति लीटर
- पटना: 101.06 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ : 96.83 रुपये प्रति लीटर
- पोर्टब्लेयर: 85.83 रुपये प्रति लीटर

घर बैठे ऐसे चेक करें तेल के दाम
- इस वेबसाइट पर क्लिक करें https://iocl.com/petrol-diesel-price
- या
- गूगल के प्ले स्टोर से IOC का ऐप डाउनलोड करें।
- या तो 9224992249 नंबर पर एसएमएस करें।
- इसके लिए आपको RSP-स्पेस- पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 SMS करना होगा।