क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Flashback 2020: जियो, एयरटेल और VI के इन रिचार्ज प्लान्स ने साल 2020 में मचाई धूम

Flashback 2020: जियो,एयरटेल,VI के इन रिचार्ज प्लान्स ने 2020 में मचाई धूम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Best Mobile Recharge Plans in 2020. साल 2020 खत्म होने वाला है। इस साल कई बदलाव देखने को मिले। साल 2020 टेलीकॉम सेक्टर में कई बदलाव हुए। एक ओर रिलायंस जियो में ताबड़तोड़ निवेश हुए तो वहीं वोडाफोन-आइडिया ने अपना नाम बदलकर VI कर लिया। 5जी सर्विस को लेकर कई ऐलान हुए। वहीं टेलीकॉम एजेंसियों ने एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए, जिन्हें यूजर्स ने खूब पसंद किए । हम उन रिचार्ज प्लान्स की बात कर रहें हैं, जिन्हें साल 2020 में यूजर्स ने खूब पसंद किया है।

FASTag from January 1: नए साल में गाड़ी पर नहीं लगाया फास्टैग तो देना होगा डबल टोल, जानिए पूरी डिटेल यहांFASTag from January 1: नए साल में गाड़ी पर नहीं लगाया फास्टैग तो देना होगा डबल टोल, जानिए पूरी डिटेल यहां

Reliance Jio के इन प्लान्स को लोगों ने किया पसंद

Reliance Jio के इन प्लान्स को लोगों ने किया पसंद

साल 2020 में रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक प्लान पेश किए। फ्री कॉलिंग, अनलिमिडेट डेटा, ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे बेहतरीन ऑफर पेश किए। इनमें से कुछ प्लान के बारे में हम बता रहे हैं। रिलायंस जियो के 98 रुपए वाले रिचार्ज प्लान को खूब पसंद किया गया। इस प्लान मं यूजर्स को 28 दिन वैलिडिटी क साथ 2GB डेटा और जियो टू जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसक अलावा Reliance Jio का 129 रुपए वाला रिचार्ज प्लान भी लोगों को पसंद आया। वहीं लंबी वैधता वाले प्लान क तौर पर रिलायंस जियो के 599 रुपए वाले प्लान की धूम रही। इस प्लान में लोगों को 84 दिनों की वैधता मिलती है। वहीं रोजाना 2जीबी डेटा के साथ-साथ अनलिमिडेट कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा 349 रुपए वाले प्लान में हर दिन 3जीबी डेटा के साथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा 149 रुपए, 199 रुपए वाले प्लान भी चर्चा में रहे हैं। वहीं लॉकडाउन क कारण लोगों क वर्क फ्रॉम होम की जरुरत को दखत हुए जियो ने 2399 रुपए वाला प्लान पेश किया, जिसमें यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा मिलेता है। वहीं जियो एप्स का सालभर का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है।

 Airtel के इन प्लान्स की हुई चर्चा

Airtel के इन प्लान्स की हुई चर्चा

एयरटेल के सबसे सस्ते प्लान क तौर पर 19 रुप वालेहैं, जिसमें वैलिडिटी मात्र 2 दिन की है। वहीं 149 रुपए वाल प्लान में 28 दिनों की वैधता और 2जी डेटा के साथ कॉलिंग की सुविधा है, जिसे लोगों ने पसंद किया है। वहीं एयरटेल के 179 रुपए वाले प्लान में 28 दिनों की ही वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा और कॉलिंग मिलती है। वहीं इस प्रीपेड प्लान क साथ कंपनी Bharti AXA Life की ओर से 2 लाख रुपए का टर्म लाइफ इंश्योरेंस देती है, जिसकी वजह से इस प्लान की खूब चर्चा हुई। वहीं 219 रुपए, 249 रुपए वाले प्लान भी साल 2020 में एयरटेल क उपभोक्ताओं को खूब पसंद आए। इसके साथ एयरटेल ने 398 रुपए वाले प्लान में हर दिन 3जीबी डेटा ऑफर क साथ FASTag की खरीद पर 100 रुपए कैशबैक का ऑफर लॉन्च किया, जिसे खूब सफलता मिली। एयरटेल का 1498 रुप सालभर की वैधतता के साथ कई बेहतरीन बेनीफिट्स के साथ लॉन्च किया गया, जो यूजर्स को लुभाने में कामियाब रहा। वहीं वर्क फ्रॉम होम को ध्यान में रखते हुए Airtel ने 399 रुपए और 200 रुपए वाला प्लान पेश किया, जिसमें यूजर्स को क्रमश: 50GB डाटा और 35GB डाटा मिलता है।

 VI के इन प्लान की रही चर्चा

VI के इन प्लान की रही चर्चा

साल 2020 में वडाफोन-आइडिया( VODAFONE-IDEA) ने अपना नाम बदलकर Vi कर लिया। ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी न कई प्लान पेश किए।कंपनी ने नए और रेगुलर ग्राहकों के लिए 399 रुपए वाला रिचार्ज प्लान पश किया, जिसमें रोजाना 1.5 GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग क साथ 56 दिनों की वैधता मिलती है। वहीं कंपनी का 1499 रुपए वाला सालाना प्लान भी लोगों को पसंद आया। वहीं कंपनी ने सितंबर में वर्क फ्रॉम होम को देखते हुए 351 रुपए वाला प्लान पश किया, जिसमें यूजर्स को 100GB हाई-स्पीड डेटा के साथ 56 दिनों की वैधता मिलती है। वहीं 28 दिनों की वैधता के साथ 251 रुपए वाला प्लान भी ट्रेंड करता रहा है। जिसमें यूजर्स को 50GB डाटा का लाभ मिलता है। वहीं कंपनी ने अपने प्रीपड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए 399 रुपए वाला प्रीपेड प्लान पेश किया, जिसमें अगर यूजर Vi की वेबसाइट या ऐप से नया कनेक्शन लेता है तो उसे 4G SIM कार्ड के साथ-साथ 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ-साथ रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलता है।

Comments
English summary
Flashback 2020: Best mobile Recharge plan in 2020, Here is Jio Vs Airtel Vs Vodafone-Idea.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X