क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Flashback 2019: साल 2019 में इन सेविंग स्कीम का रहा जलवा, निवेशकों को किया मालामाल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। साल 2019 खत् म होने वाला है। साल के खत्म होने के साथ ही अगर पिछले सालों पर एक नजर डाले तो आर्थिक नजरिए से ये साल कुछ खास नहीं रहा। आर्थिक दृष्टिकोण से साल 2019 का साल काफी उथल-पुथल वाला साल रहा। शेयर बाजार कभी कुलांचे भरते हुए नए रिकॉर्ड बनाता हुआ नजर आया तो कभी मुंह के बल गिरते हुए। महंगाई ने लोगों की मजर तोड़ी तो ऑटोसेक्टर धड़ाम हो गया। तमाम बाधाओं के बीच कुछ जगह ऐसे रहे, जहां निवेशकों को इस साल चांदी रही और निवेशक मालामाल हुए। आइए साल 2019 के अच्छे निवेशों पर एक नजर डालें

Flashback 2019: Know about Best saving schemes of 2019

सोने में सुरक्षित निवेश

देश में सबसे सुरक्षित और लाभकारी निवेश में से एक सोना को माना जाता है। साल 2019 सोने में निवेश करने वालों की चांदी कगी। बाजार जानकारों का मानना है कि दुनियाभर में जारी आर्थिक सुस्ती के बीच नये साल में सोना 42,000 से 45,000 रुपये प्रति 10 ग्राम की नई ऊंचाई को छू सकता है। निवेशकों को सोने में निवेश करने पर अच्छा रिटर्न मिला है और आने वाले साल में भी अच्छे संकेत मिल रहे हैं। सोने ने वर्ष 2019 में 23 प्रतिशत से अधिक का लाभ दिया है।

इन म्युचुअल फंड ने किया मालामाल

म्‍युचुअल फंड के चुनिंदा निवेशकों के लिए यह साल मालामाल करने वाला रहा।6 म्युचुअल फंड ऐसे रहे, जिन्होंने 2019 में निवेशकों को अच्छे रिटर्न दिए। इनमें एक्सिस ब्‍लूचिप म्‍युचुअल फंड पहले नंबर पर रहा। एक साल के दौरान इसने निवेशकों को 22.20 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं एसबीआई फोकस्‍ड इक्विटी फंड (डायरेक्‍ट प्‍लान) ने भी साल 20219 में निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया। जनवरी 2013 में लॉन्‍च हुए इस म्‍युचुअल फंड ने साल 2019 के दौरान 21.34 फीसद का रिटर्न दिया है।

इन प्लान्स ने दिया निवेशकों को अच्छा रिटर्न

वहीं एक्सिस फोकस्‍ड 25 प्‍लान ने साल 2019 में निवेशकों को 19.85 फीसदी का रिटर्न दिया। वहीं मोतीलाल ओसवाल फोकस्‍ड 25 फंड ने निवेशकों को 18.49 फीसदी का रिटर्न दिया है।वहींकेनरा रोबेको के इस फंड ने इस साल अबतक 18.10 फीसद का रिटर्न दिया है।

Comments
English summary
Flashback 2019: Know about Best saving schemes of 2019
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X