क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिच ने स्टेबल से नेगेटिव किया भारत का ग्रोथ आउटलुक, रेटिंग अब भी BBB

Google Oneindia News

नई दिल्ली। रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने भारत को एक और झटका दिया है। फिच ने भारत के ग्रोथ आउटलुक को रिवाइज किया है और इसे स्टेबल से नेगेटिव कर दिया है। इससे पहले फिच ने भारत के आउटलुक के स्टेबल रहने की बात कही थी। इसके अलावा रेटिंग एजेंसी ने पहले की तरह इशूअर डिफाल्ट रेटिंग बीबीबी को बरकरार रखा है। ये रेटिंग लोएस्ट इन्वेस्टमेंट ग्रेड के लिए है। बता दें इससे पहले मूडीज ने भी भारत के ग्रोथ आउटलुक में कटौती की थी।

Recommended Video

Corona Crisis: Fitch ने Stable से Negative किया India का Growth Outlook | वनइंडिया हिंदी
fitch ratings, moddys, coronavirus, covid-19, fitch rating india outlook, economic condition in india, growth outlook of india, rating agency, growth outlook of india by fitch rating, indian economy, फिच रेटिंग, मूडीज, कोरोना वायरस, कोविड-19, फिच रेटिंग इंडिया आउटलुक, भारतीय आर्थव्यवस्था, भारत का ग्रोथ आउटलुक, अर्थव्यवस्था, रेटिंग एजेंसी

फिच द्वारा भारत के ग्रोथ आउटलुक को नेगेटिव बताने के पीछे का कारण कोरोना वायरस महामारी है, जिसका भारतीय अर्थव्यवस्था पर काफी असर पड़ा है। इसी के कारण इस साल का ग्रोथ आउटलुक कमजोर हुआ है। महामारी से बचाव के लिए लॉकडाउन लगाया गया, जिसके कारण बहुत की आर्थिक गतिविधियां थम गईं। इसका असर काफी समय तक देखना पड़ सकता है। महामारी के कारण ना केवल कर्ज का बोझ बढ़ गया है बल्कि लॉकडाउन के चलते वित्त वर्ष 2021 में आर्थिक गतिविधियों में 5 फीसदी तक की गिरावट भी आ सकती है। हालांकि कहा ये भी गया है कि वित्त वर्ष 2022 तक ये तेजी से बाउंसबैक करेगी।

फिच रेटिंग ने कहा है कि इस साल बेशक ग्रोथ नेगेटिव रहेगी लेकिन साल 2022 में ये 9.5 फीसदी के हिसाब से ग्रोथ करेगी। इसके साथ ही इसे लो बेस का भी लाभ मिलेगा। फिच के अनुसार देश में जिस हिसाब से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, उससे रिस्क भी बढ़ रहा है। जिसके चलते फिच ने ग्रोथ आउटलुक को रिवाइज किया है। इससे पहले भारत के ग्रोथ आउटलुक को मूडीज ने भी घटा दिया था। मूडीज ने भारत की सॉवरेन रेटिंग को 'Baa2' से कम करके 'Baa3' कर दिया था।

इसके साथ ही रेटिंग एजेंसी ने भारत के लिए ग्रोथ आउटलुक को भी बरकार रखा था। मूडीज ने भारत की लोकल करेंसी सीनियर अनसिक्योर्ड रेटिंग को भी Baa2 से कम करके Baa3 कर दिया था। इसके साथ ही भारत की शॉर्ट टर्म लोकल करेंसी रेटिंग को पी-2 से कम करके पी-3 कर दिया गया था। वहीं आउटलुक अब भी नेगेटिव ही है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग, लगातार 12वें दिन बढ़े दाम

Comments
English summary
fitch rating revised outlook of india from stable to negative default rating still bbb covid-19
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X