क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वित्त मंत्री ने MSMEs को दी है 3 लाख करोड़ की राहत, लेकिन उससे अधिक तो उसकी देनदारी है?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के राहत पैकेज की पहली किश्त के रूप में देश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (MSMEs) को उबारने के लिए 3 लाख करोड़ रुपए का राहत पैकेज घोषित किया गया, लेकिन इन इकाइयों की कार्यशील पूंजी से संबंधित संकट के अधिकांश हिस्सों का एक प्रमुख स्रोत सरकारी मशीनरी में खोजा जा सकता है।

msme

सरकारी अनुमानों के अनुसार, 31 मार्च, 2020 तक एमएसएमई क्षेत्र की इकाइयों का कुल बकाया भुगतान 4.95 लाख करोड़ रुपए से अधिक था, जो घोषित राहत पैकेज से तकरीबन 2 करोड़ ज्यादा है।

Recommended Video

Nirmala Sitharaman का ऐलान, सरकार का Defence में 49% से 74% FDI बढ़ाने का फैसला | वनइंडिया हिंदी
msme

बिजली वितरण कंपनियों (Discom's) में सुधार के लिए सरकार ने बनाई नई टैरिफ पॉलिसीबिजली वितरण कंपनियों (Discom's) में सुधार के लिए सरकार ने बनाई नई टैरिफ पॉलिसी

सूत्रों ने संकेत दिया कि आधे से अधिक लंबित भुगतान राशि के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के तहत केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों, राज्य सरकारों और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। गत बुधवार को एमएसएमई के लिए 3 लाख करोड़ रुपए की क्रेडिट गारंटी की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि केंद्र और केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रम 45 दिनों में एमएसएमई की लंबित बकाए को खत्म कर देंगे।

msme

Covid19 इम्पैक्टः ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो 520 कर्मचारियों की छंटनी करेगीCovid19 इम्पैक्टः ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो 520 कर्मचारियों की छंटनी करेगी

MSME समाधन वेबसाइट पर उपलब्ध एकमात्र आधिकारिक अनुमान है कि विलंबित भुगतानों के विवादों के निपटारे के लिए एक ऑनलाइन विलंबित भुगतान निगरानी प्रणाली ने गत 14 मई को 40,720 करोड़ रुपए के भुगतान दावों को सूचीबद्ध किया है, जो कुल बकाए का एक अंश है। इसमें से 11.6 फीसदी यानी 4,738 करोड़ रुपए केंद्र सरकार से बकाए का दावा है।

msme

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे बड़े आर्थिक पैकेज को इन लोगों को किया समर्पितप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे बड़े आर्थिक पैकेज को इन लोगों को किया समर्पित

बताया जाता है कि गुरुवार को 288.54 करोड़ रुपए की कुल राशि के साथ म्युचुअली समाधान किए गए आवेदनों की कुल संख्या 3524 थी। हालांकि यह वास्तविक सरकारी बकाया राशि को प्रतिबिंबित नहीं करता है, यह MSME इकाई मालिकों के बीच अनिच्छा का द्योतक है, क्योंकि लंबित भुगतानों के लिए उन्हें सरकार के साथ संघर्ष करना पड़ता है, जिससे नए ऑर्डर प्रवाह पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

msme

डायरेक्ट कैश ट्रांसफर के बिना अर्थव्यवस्था को उठाने के लिए नाकाफी हैं आर्थिक पैकेजः विशेषज्ञडायरेक्ट कैश ट्रांसफर के बिना अर्थव्यवस्था को उठाने के लिए नाकाफी हैं आर्थिक पैकेजः विशेषज्ञ

एमएसएमई और सड़क परिवहन मंत्री और राजमार्ग नितिन गडकरी ने गुरूवार को एक साक्षात्कार में कहा कि एमएसएमई बकाए पर कोई सटीक डेटा उपलब्ध नहीं है, जो डेटा राज्य सरकारों और प्रमुख उद्योगों और अन्य एजेंसियों से आ रहा है, उसके आधार पर MSME's का कुल बकाया 5 लाख करोड़ रुपए से अधिक होगा। हालांकि उद्योग का अनुमान इससे भी अधिक है।

msme

जानिए, शेयर बाजार को प्रभावित करने में क्यों विफल रहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण?जानिए, शेयर बाजार को प्रभावित करने में क्यों विफल रहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण?

अखिल भारतीय निर्माता संगठन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के ई रघुनाथन ने कहा कि कई केंद्र, राज्य सरकारें, सार्वजनिक उपक्रम, कॉरपोरेट्स का एमएसएमई पर लगभग 5.5 लाख करोड़ रुपए बकाया है और इसका लगभग 30 फीसदी बकाया 120 दिनों से अधिक का है, 45 फीसदी 60 से 120 दिनों के बीच का और 60 दिनों से नीचे का हैं। उन्होंने कहा, हम वित्त मंत्री से अनुरोध करते हैं कि वे ब्याज के साथ बकाया का निपटारा करने पर विचार करें, ताकि वो जल्द से जल्द भुगतान करने के लिए दबाव बनाए।

msme

बिजली वितरण कंपनियों (DISCOMs) के लिए 90, 000 करोड़ की इमरजेंसी लिक्विडिटी की घोषणाबिजली वितरण कंपनियों (DISCOMs) के लिए 90, 000 करोड़ की इमरजेंसी लिक्विडिटी की घोषणा

पिछले साल सितंबर में तत्कालीन व्यय सचिव जी सी मुर्मू ने कहा था कि गैर-मुकदमदित MSME का बकाया 60,000 करोड़ रुपए था, जिसमें से 40,000 करोड़ रुपए का भुगतान हो चुका है।

msme

गौरतलब है भारत का एमएसएमई सेक्टर देश के कुल विनिर्माण का लगभग 45 फीसदी, निर्यात का 40 फीसदी, राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 30 फीसदी का उत्पादन करता है और पूरे भारत की मूल्य श्रृंखला को संचालित करता है। यह अकेले 11 करोड़ लोगों को रोजगार देता है, लेकिन आंतरिक भंडार कमी और मांग की कमी के कारण आजकल वह संकट से गुजर रहा है।

WHO ने चेताते हुए कहा, आदत डाल लीजिए, हो सकता है Covid-19 छोड़कर हमें कभी न जाए?WHO ने चेताते हुए कहा, आदत डाल लीजिए, हो सकता है Covid-19 छोड़कर हमें कभी न जाए?

Comments
English summary
Sources indicated that more than half of the pending payment amount could be attributed to central government ministries and departments, state governments and public sector units under the central and state governments. Announcing a credit guarantee of Rs 3 lakh crore for MSMEs on Wednesday last, Finance Minister Nirmala Sitharaman had said that the Center and Central Public Sector Undertakings will clear the pending dues of MSMEs in 45 days.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X