क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब Jio के दोनों फोन में चलेगा WhatsApp, नए वर्जन में मिलेंगे ये सभी फीचर्स

लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार जियो फोन यूजर्स अपने मोबाइल में पॉप्यूलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप चला पाएंगे। फेसबुक ने खास जियो यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप का नया वर्जन तैयार किया है, जो 4G जियो फोन में चलेगा। व्हाट्सऐप जियो के KaiOs ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Google Oneindia News
Jio

नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद अब आखिरकार जियो फोन यूजर्स अपने मोबाइल में पॉप्यूलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप चला पाएंगे। फेसबुक ने खास जियो यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप का नया वर्जन तैयार किया है, जो 4G जियो फोन में चलेगा। व्हाट्सऐप जियो के KaiOs ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। अभी तक जियो फोन यूजर्स मोबाइल में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे, लेकिन अब वो व्हाट्सऐप को फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। जियो फोन के ऐप स्टोर में व्हाट्सऐप का ये नया वर्जन रिलीज कर दिया गया है।

जियो फोन यूजर्स को मिलेंगे ये फीचर्स

जियो फोन यूजर्स को मिलेंगे ये फीचर्स

जियो फोन यूजर्स के लिए खुशखबरी है। अब जियो फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने फोन में व्हाट्सऐप चला पाएंगे। फेसबुक ने जियो यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप का नया वर्जन बनाया है जिसमें यूजर्स को सभी तरह के फीचर्स मिलेंगे। ये नया वर्जन जियो के KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। व्हाट्सऐप में तुरंत मैसेज भेजा जा सकेगा और ये एंड-टू-एंड इन्क्रिप्टिड भी होगा। इसके जरिये अब जियो फोन यूजर्स व्यॉइस नोट्स, वीडियो, फोटो भेज पाएंगे और ग्रुप भी बना सकेंगे।

WhatsApp ने जारी किया फेक न्‍यूज रोकने के लिए नया फीचर, जानिए कैसे जान सकेंगे आपWhatsApp ने जारी किया फेक न्‍यूज रोकने के लिए नया फीचर, जानिए कैसे जान सकेंगे आप

जियो फोन और जियो फोन 2 में करेगा काम

जियो फोन और जियो फोन 2 में करेगा काम

जियो फोन के ऐप स्टोर पर व्हाट्सऐप का नया वर्जन सोमवार 10 सितंबर को रिलीज कर दिया गया है। सभी जियो फोन पर ये वर्जन 20 सितंबर तक जारी किया जा सकता है। जियो के मार्केट में अभी दो फोन हैं, Jio Phone और Jio Phone2। व्हाट्सऐप के वाइस प्रेसीडेंट क्रिस डेनियल्स ने कहा, 'KaiOS के लिए नया ऐप डिजाइन कर जियो फोन यूजर्स को सर्वोत्तम संदेश अनुभव प्रदान करके लोगों और दुनियाभर में किसी के साथ संवाद करने की क्षमता का विस्तार करने की उम्मीद करते हैं।'

फेक न्यूज से लड़ने में नाकाम व्हाट्सऐप?

फेक न्यूज से लड़ने में नाकाम व्हाट्सऐप?

व्हाट्सऐप दुनिया का सबसे पॉप्यूल इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। इसका सबसे बड़ा मार्केट भारत है जहां इसके 2 अरब एक्टिव यूजर्स है। हाल ही में व्हाट्सऐप भारत में फेक न्यूज फैलाने के लिए काफी चर्चा में रहा था। सरकार के कड़े रवैये के लिए व्हाट्सऐप ने कुछ नए फीचर जारी किए थे जिससे फेक न्यूज का पता लगाया जा सकता था। व्हाट्सऐप ने फॉर्वर्ड कर के एक फीचर जारी किया था जिससे पता लगया जा सकता है कि मैसेज सामने वाले ने खुद भेजा है या कहीं से फॉर्वर्ड किया है। व्हाट्सऐप ने फेक न्यूज से लड़ने के लिए ऐड जारी कर 10 स्टेप्स भी बताए थे।

दुल्हन के दिन-रात वॉट्सऐप चलाने की बात कह दूल्हा नहीं लाया बारात, होता रहा इंतजारदुल्हन के दिन-रात वॉट्सऐप चलाने की बात कह दूल्हा नहीं लाया बारात, होता रहा इंतजार

Comments
English summary
Facebook Rolls Out New Version Of WhatsApp For Reliance Owned Jio Phone Users.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X