
EPF Interest:6 करोड़ लोगों को बड़ा झटका, सरकार ने घटाई ईपीएफ की ब्याज दर, 40 सालों में सबसे कम
नई दिल्ली। महंगाई की चौतरफा मार के बाद अब नौकरीपेशा लोगों को सरकार ने एक और झटका दिया है। सरकार ने भविष्य निधि की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। केंद्र सरकार ने साल 2021-22 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि यानी EPF की ब्याज दर में कटौती कर इसे 8.1 फीसदी कर दिया है। केंद्र सरकार ने EPF की ब्याज दरों में कटौती कर इसे 8.1 फीसदी करने की अनुमति दी है।

ईपीएफओ की ब्याज दर में कटौती
ईपीएफ की ब्याज दरों में की गई कटौती के बाद ये ब्याज पिछले 40 सालों में सबसे कम है। यह ब्याज चार दशक में सबसे कम ब्याज दर है। पीटीआई के मुताबिक के वित्त मंत्रालय ने ईपीएफ की ब्याज दरों में की कई कटौती को मंजूरी दे दी है। जल्द ही अंशधारकों के खाते में ब्याज क्रेडिट की जाएगी। मार्च 2022 में ईपीएफओ ने भविष्य निधि की ब्याज दर में कटौती कर इसे 8.1 फीसदी करने का तय किया। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2021-22 में ईपीएफओ की ब्याज दर 8.5 फीसदी थी।
ईपीएफओ की ब्याज दर में की गई ये कटौती 4 दशकों में सबसे कम है। इससे पहले 1977-78 में ईपीएफ की ब्याज दर 8 फीसदी तय की गई थी। वहीं श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने ईपीएफ योजना के हर सदस्य के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए ब्याज दर 8.1 फीसदी करने की अनुमति को साझा किया। दरअसल श्रम मंत्रालय ने ईपीएफ ब्याज दर को 8.1 फीसदी रखने के लिए वित्त मंत्रालय के पास प्रस्ताव भेजा था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है।
Gold Rate: सोना खरीदने जा रहे हैं तो जेब में रखें 58000 रु से अधिक कैश, चांदी भी चमकी