क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

EPFO: जीएसटी ने ईपीएफओ को भेजा नोटिस, सर्विस टैक्स नहीं चुकाने पर की गई कार्रवाई

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। जीएसटी और ईपीएफओ के बीच एक विवाद पैदा हो गया है। इसके चलते जीएसटी इंटेलिजेंस यूनिट ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) को एक नोटिस भेजा है। यह नोटिस इसलिए भेजा गया है, क्योंकि ईपीएफओ ने सर्विस टैक्स का भुगतान नहीं किया है। नोटिस के तहत 2016-17 तक ईपीएफओ के सभी रिकॉर्ड्स की जांच की मांग की गई है। हालांकि, ईपीएफओ ने राजस्व अधिकारियों से कहा है कि प्रोविडेंट फंड ऑफिस को अप्रैल 2016 से सर्विस टैक्स से छूट दी गई है, जिसके चलते सर्विस टैक्स जमा नहीं किया गया। पीएफ ऑफिस ने कहा है कि इसी वजह से इसकी सेवाएं नए अप्रत्यक्ष टैक्स सिस्टम के अंतर्गत नहीं आती है।

EPFO: जीएसटी ने ईपीएफओ को भेजा नोटिस, सर्विस टैक्स नहीं चुकाने पर की गई कार्रवाई

25 जुलाई को जीएसटी इंटेलिजेंस के डायरेक्टोरेट जनरल ने ईपीएफओ को एक पत्र भी लिखा था। इसमें उन्होंने जुलाई 2012 से मार्च 2016 तक सर्विस टैक्स का भुगतान न करने का सवाल उठाया था। जीएसटी की तरफ से ईपीएफओ के सभी दफ्तरों को अलग-अलग नोटिस भेजा गया है। इसके बाद ईपीएफओ ने 14 सितंबर को जीएसटी इंटेलिजेंस यूनिट को जवाब देते हुए लिखा था कि 1 अप्रैल 2016 से पीएफ ऑफिस को सर्विस टैक्स से छूट दी गई है, जिसके चलते 31 मार्च 2017 तक के रिकॉर्ड की छानबीन करना तर्कसंगत नहीं है।

ये भी पढ़ें- Jio Phone:3 साल से पहले लौटाने पर लगेगा 1500 तक का जुर्माना, रिफंड पाने के खर्च करने होंगे 4,500 रु.ये भी पढ़ें- Jio Phone:3 साल से पहले लौटाने पर लगेगा 1500 तक का जुर्माना, रिफंड पाने के खर्च करने होंगे 4,500 रु.

ईपीएफओ की तरफ से कहा गया है कि पहले मिलने वाली छूट जीएसटी एक्ट के तहत भी लागू है। ईपीएफओ की तरफ से उस मांग को भी चुनौती दी गई है जिसमें ईपीएफओ द्वारा चार्ज किए जाने वाले सांविधिक प्रशासन शुल्क और ब्याज पर सर्विस टैक्स लगाने की मांग की गई है। ईपीएफओ ने सीमा शुल्क, उत्पाद शुल्क और सेवा कर अपीलीय ट्रिब्यूनल के 13 अप्रैल को जारी किए गए उस आदेश का भी हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि पीएफ ऑफिस को किसी भी सांविधिक प्रसासन शुल्क पर सर्विस टैक्स देना अनिवार्य नहीं है। यह आदेश प्रोविडेंट फंड एंड मिसलीनियस प्रोविजंस एक्ट 1952 के तहत दिया गया था।

Comments
English summary
epfo gets notice under gst on non payment of service tax
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X