EPFO: वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए PF पर ब्याज दर तय, जानें अब कितना मिलेगा इंटरेस्ट
नई दिल्ली। ईपीएफओ की बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-21 के लिए ब्याज दर का फैसला कर लिया गया है। ईपीएफओ ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए लिए पीएफ की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। शिमला में हुए ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी मंडल की बैठक में पीएफ की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया गया। यानी वित्तीय वर्ष 2020-21 में पीएफ अंशधारकों को पिछले साल की तरह ही 8.50 फीसदी ब्याज मिलेगा।

7 साल में सबसे कम ब्याज
आपको बता दें कि ईपीएफओ द्वारा वित्तीय वर्ष 2019-20 में पीएफ की ब्याज दरों में कटौती कर इसे 8.5 फीसद कर दिया गया था। अंशधारकों को दो किस्तों में 8.5 फीसदी के ब्याज का भुगतान करने की बात कही गई, जिसमें 8.15 फीसदी इन्वेस्टमेंट से और 0.35 फीसदी इक्विट से किया जाएगा। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2018-19 में ईपीएफ की ब्याज दर 8.65 प्रतिशत थी, वहीं 2017-18 में 8.55 प्रतिशत था। वहीं वित्तीय वर्ष 2016-17 में 8.8 फीसदी तय किया गया था।
HDFC Home Loan: एसबीआई के बाद एचडीएफसी ने होम लोन के ब्याज दर में की कटौती,कम होगी EMI