क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Share Market: बाजार में पैसा डूबने से बचाना चाहते हैं तो कभी ये गलतियां ना करें

Google Oneindia News

Do's and dont for Share market: कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई थी। लॉकडाउन के ऐलान के साथ ही शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी, निवेशकों को करोड़ो रुपए का नुकसान उठाना पड़ा। लेकिन जैसे-जैसे समय बीता शेयर बाजार और देश की अर्थव्यवस्था दोनों ही पटरी पर आने लगी। हालांकि अर्थव्यवस्था ने उतनी रफ्तार नहीं दिखाई जितनी शेयर बाजार ने पिछले कुछ महीनों में अपनी रफ्तार दिखाई। तमाम मुश्किलों के दौर में भी पिछले कुछ महीनों से शेयर बाजार लगातार बुल रेस लगा रहा है और अपने ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया है। ऐसे में बहुत से लोग शेयर बाजार में निवेश कर रहे हैं और पिछले कुछ समय में नए निवेशकों की एक तरह से बाढ़ देखने को मिली है।

नए निवेशकों को रहना चाहिए सतर्क

नए निवेशकों को रहना चाहिए सतर्क

शेयर बाजार को लेकर लोगों में एक आम धारणा है कि यह सट्टा बाजार है और इसमे पैसे डूबने की पूरी संभावना रहती है। आम धारणा यह भी है कि शेयर बाजार किस्मत का खेल है। लेकिन सवाल यह उठता है कि अगर यह सट्टा बाजार है तो इतनी बड़ी संख्या में लोग क्यों शेयर बाजार की ओर आकर्षित हुए हैं। दरअसल जानकारी के अभाव में लोग अलग-अलग तरह की अवधारणा शेयर बाजार के बारे में बना लेते हैं और जो लोग बिना जानकारी के शेयर बाजार में निवेश करते हैं उनमे से अधिकतर लोगों को नुकसान उठाना पड़ता है। लेकिन क्या सच में शेयर बाजार सट्टा बाजार है और निवेशकों को इससे दूर रहना चाहिए।

बिना रिसर्च निवेश पड़ेगा महंगा

बिना रिसर्च निवेश पड़ेगा महंगा

नए निवेशकों के लिए शेयर बाजार हमेशा से मुश्किल चुनौती रहा है। बिना रिसर्च और जानकारी के जो लोग बाजार में निवेश करते हैं उन्हें अक्सर बाजार में नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे में नए निवेशकों को निवेश से पहले कुछ विशेष बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए। जब भी आप शेयर बाजार में निवेश करने जाए तो तीन अहम बातों का हमेशा खयाल रखे, इन बातों का ध्यान रखने से ना सिर्फ आप अपने पैसे बचा पाएंगे बल्कि नुकसान होने से भी बचेंगे।

दूसरी की राय पर ना खरीदे शेयर

दूसरी की राय पर ना खरीदे शेयर

भारत में शेयर बाजार में ज्यादातर ऐसे लोग निवेश करते हैं जिन्हें खुद इसके बारे में जानकारी नहीं होती है। ये लोग दूसरों की राय पर शेयर को खरीदते और बेचते हैं। दूसरों की राय पर शेयर खरीदने का सबसे बड़ा खतरा यह होता है कि आप जिस कंपनी में निवेश कर रहे होते हैं उसके बारे में आपको कुछ नहीं पता होता है। कंपनी का बिजनेस क्या है, कंपनी कितने फायदे या नुकसान में है इसे जाने बिना लोग निवेश कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है। लिहाजा निवेश से पहले कंपनी के बारे में खुद से जरूर रिसर्च करे और आप उसस कंपनी के शेयर क्यों खरीद रहे हैं उसका जवाब आपके पास जरूर होना चाहिए।

छोटी अवधि के लिए ना करें निवेश

छोटी अवधि के लिए ना करें निवेश

नए निवेशकों की सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि उनके पास जानकारी का अभाव होता है और वह कम से कम समय में अधिक से अधिक पैसे कमाना चाहते हैं। ऐसे में निवेशक अधिक से अधिक पैसे बाजार में निवेश करते हैं और नुकासन होने पर उसे जल्दी ही बेच भी देते हैं। लिहाजा अगर आप नए निवेशक हैं तो सबसे पहले अछ्छी कंपनी के शेयर खरीदें। कंपनी की अच्छे से पड़ताल के बाद ही उसमे निवेश करें और एक बार निवेश के बाद शेयर के साथ लंबी अवधि तक बने रहें।

गलत दाम पर शेयर ना खरीदें

गलत दाम पर शेयर ना खरीदें

जरूरी नहीं है कि अगर आपने शेयर को खरीदने से पहले कंपनी की अच्छे से पड़ताल की और उसके बाद उस शेयर को खरीदा तो आपको फायदा सुनिश्चित होगा। निवेशकों को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि जिस कंपनी का शेयर वह खरीद रहे हैं क्या उसकी कीमत उचित है। कभी-कभी जब निवेशक अच्छी कंपनी के शेयर महंगे दाम पर खरीदते हैं तो उन्हें लाभ के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। हालांकि इसमे नुकसान का खतरा कम होता है लेकिन आपको फायदे के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें- स‍िद्धार्थ शुक्‍ला और शहनाज ग‍िल के प्राइवेट पार्टी का वीडियो हुआ वायरल,'Shona Shona' गाने पर कर रहे हैं डांसइसे भी पढ़ें- स‍िद्धार्थ शुक्‍ला और शहनाज ग‍िल के प्राइवेट पार्टी का वीडियो हुआ वायरल,'Shona Shona' गाने पर कर रहे हैं डांस

Comments
English summary
Dos and don'ts for Share market: Why new investors ;lost their money in the market.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X