क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फेस्टिव सीजन में Amazon, Flipkart की बंपर कमाई, 6 दिन में कर डाली 21000 करोड़ की सेल

Amazon, Flipkart ने 6 दिन में कर डाली 21000 करोड़ की सेल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फेस्टिव सीजन आते ही सेल बढ़ जाती है। लोग बढ़-चढ़ कर शॉपिंग करते हैं। दीवाली से पहले ई-कॉमर्स कंपनियों की भी सेल कई गुना बढ़ गई है। हालात ये हैं कि ई-कॉमर्स कंपनियों ने सेल का रिकॉर्ड बना लिया है। ई-कॉमर्स कंपनियों (E commerce Companies) ने महज 6 दिन में रिकॉर्ड 300 करोड़ डॉलर की सेल कर डाली। कंसल्टिंग फर्म रेडसीर की रिपोर्ट के मुताबिक इस फेस्टिव सीजन में पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा सेल है।

 Diwali Shooping offer:Amazon Flipkart Sales reach on record,Company sold 21000 crore in just 6 days
रिपोर्ट के मुताबिक आर्थिक मंदी के बावजूद फेस्टिव सेल के पहले चरण में लगभग तीन अरब डॉलर की रिकॉर्ड दर्ज की गई है। अमेजॉन-फ्लिपकार्ट ने फेस्टिव सीजन में बंपर सेल निकाली है। उस सेल में सबसे ज्यादा सेल्स फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने की है, इसका मार्केट शेयर 60 फीसदी से अधिक रहा है। जबकि अमेजॉन की हिस्सेदारी 30 फीसदी रही है।

त्योहारी सीजन में फ्लिपकार्ट की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 58 फीसदी ज्यादा रही है। वहीं पिछले साल अमेजॉन का ग्रोथ 22 फीसदी रहा था। रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा ई-कॉमर्स कंपनियोंने फेस्टिव सीजन में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन्स बेचे हैं। फेस्टिव सीजन में औसत कीमत 15-18 फीसदी बढ़ी है। इस सीजन का फायदा सबसे ज्यादा चीन की कंपनी शाओमी और रियलमी को हुआ है। आपको बता दें कि फेस्टिव सीजन में अमेजॉन और फ्लिपकार्ट ने 29 सितंबर से लेकर चार अक्टूबर के बीच महज छह दिनों में कुल तीन अरब की कुल बिक्री की है।

अमेजन के प्रवक्‍ता ने कहा कि 'हम उन रिपोर्टों पर किसी भी तरह की टिप्‍पणी नहीं कर सकते जिनमें विश्वसनीयता का आभाव हो। उन्‍होने बताया कि ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (28 सितंबर - 4 अक्टूबर) के दौरान अमेजन 51 प्रतिशत ग्राहकों के उच्‍चतम ट्रांजेक्‍शन को लेकर शीर्ष पर रहा। नीलसन के ई-एनालिटिक्स के अनुसार भारत के सभी बाजारों में 42% का ऑर्डर शेयर, 45% का मूल्य शेयर, 50 से अधिक शहरों, 190 हजार डिजिटल उपयोगकर्ता, 99.4% पिन कोड के ऑर्डर्स के साथ 500 से अधिक शहरों के 65,000 से अधिक विक्रेताओं को केवल पांच दिनों में ऑर्डर मिले। उन्‍होंने बताया कि अमेजन का यह फेस्टिवल हमारे लिए अबतक का सबसे बड़ा उत्सव रहा है क्‍योंकि छोटे शहरों से आने वाले 88% से अधिक नए ग्राहक और 15,000 से अधिक पिन कोड वाले ग्राहक प्राइम में शामिल हुए।

Comments
English summary
Diwali Shooping offer:Amazon Flipkart Sales reach on record,Company sold 21000 crore in just 6 days
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X