क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डीजल की कीमत में बड़ी उछाल, दिल्ली में डीजल की कीमत 59.14 रुपए प्रति लीटर, तोडा १५ साल का रिकॉर्ड

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। मोदी सरकार में कई अहम फैसले लिए गए हैं, जिनमें से एक फैसला डीजल-पेट्रोल की रोजाना समीक्षा का भी है। इस फैसले को लागू करने से पहले यह दावा किया जा रहा था कि इससे आम जनता को काफी फायदा होगा, लेकिन इस समय जो तस्वीर है वह कुछ और ही हाल बयां कर रही है। जहां एक ओर डीजल के दाम पिछले 15 सालों के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचे हैं वहीं दूसरी ओर पेट्रोल के दाम 80 का आंकड़ा छूने को बेताब हैं। रोजना डीजल-पेट्रोल की कीमतों में चंद पैंसों की बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसकी वजह से ग्राहकों को बढ़ती कीमत पता नहीं चल पा रही, लेकिन अगर आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लगी आग में रोजाना आपकी गाढ़ी कमाई स्वाहा हो रही है। आइए डालते हैं एक नजर आंकड़ों पर।

डीजल 15 साल के उच्चतम स्तर पर

डीजल 15 साल के उच्चतम स्तर पर

अगर डीजल की कीमतों के बात की जाए तो मंगलवार के दिन दिल्ली में डीजल की कीमत 59.14 रुपए प्रति लीटर है, वहीं मुंबई में यह कीमत 62.73 रुपए प्रति लीटर हो गई है। दिल्ली में डीजल की कीमत पिछले 15 सालों में सबसे अधिक है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर 4 जून 2002 तक के आंकड़े मौजूद हैं, जिनके हिसाब से मंगलवार को दिल्ली में डीजल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर है। इससे पहले 16 जनवरी 2017 को दिल्ली में डीजल की कीमत 59.02 रुपए के स्तर पर पहुंची थी और मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017 को डीजल के दाम इससे भी अधिक हो गए हैं।

पेट्रोल पहुंचा 80 रुपए के करीब

पेट्रोल पहुंचा 80 रुपए के करीब

जहां एक ओर डीजल की कीमत पिछले 15 सालों में सबसे अधिक हो गई हैं, वहीं दूसरी ओर पेट्रोल की कीमत भी 80 का आंकड़ा छूने को बेकरार है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.88 के स्तर पहुंच गई है, वहीं मुंबई में यह कीमत 79.99 रुपए हो गई है। रोजाना कीमतों की समीक्षा शुरू होने के बाद 16 जून 2017 से लेकर अब तक पेट्रोल कीमतों में कई उतार-चढ़ाव के बाद 3 अक्टूबर तक दिल्ली में पेट्रोल कीमतों में 5.35 रुपए की बढ़ोत्तरी हो चुकी है।

महानगरों में क्या है कीमत?

महानगरों में क्या है कीमत?

अगर महानगरों में पेट्रोल की कीमतों की बात की जाए तो मंगलवार, 3 अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70.88 रुपए, कोलकाता में 73.62 रुपए, मुंबई में 79.99 रुपए और चेन्नई में 73.48 रुपए हो गई है। वहीं दूसरी ओर, डीजल की कीमत दिल्ली में 59.14 रुपए, कोलकाता में 61.80 रुपए, मुंबई में 62.82 रुपए और चेन्नई में 61.30 रुपए के स्तर पर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: लीजिए आ गई वो खुशखबरी, जिसका था इंतजारये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: लीजिए आ गई वो खुशखबरी, जिसका था इंतजार

Comments
English summary
Diesel Price Hike Delhi - Diesel prices have gone up to the highest level in the past 15 years and on the other hand, the price of petrol is desirous to touch the figure of 80.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X