क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या हफ्ते में सिर्फ 5 दिन ही बैंक करेंगे काम, जानिए क्या कहा RBI ने

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बैंकों के कामकाज और बैंकों की छुट्टियों को लेकर पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। मैसेज में कहा जा रहा है कि बैंक अब 5 दिन ही काम करेंगे। बैंकों का कामकाज हफ्ते में 5 दिन का ही होगा जबकि दो दिन छुट्टियां होगी। खबर के मुताबिक सभी वाणिज्यिक बैंक की शाखाएं हर शनिवार को भी बंद रहेंगे और इस तरह बैंक हफ्ते में केवल पांच दिन ही खुले रहेंगे। इन खबरों को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने निर्देश जारी किया है।

 क्या कहा RBI ने

क्या कहा RBI ने

बैंकों के कामकाज को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार खबरें आ रही थी। खबर के मुताबिक सभी वाणिज्यिक बैंक की शाखाएं हर शनिवार को भी बंद रहेंगे और इस तरह बैंक हफ्ते में केवल पांच दिन ही खुले रहेंगे। इस पर RBI ने साफ किया है कि बैंकों के साप्ताहिक रोस्टर में किसी प्रकार का कोई बदलाव नहीं किया गया है। बैंकों में जैसे अब तक काम होता आ रहा था वैसे ही आगे भी होगा। RBI ने कहा कि बैंकों में 5 दिन के कामकाज पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है। रिजर्व बैंक ने साफ किया कि उनकी ओर से वाणिज्यिक बैंकों में सप्ताह में पांच ही दिन काम होने के बारे में कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है।

 RBI ने नहीं जारी किए निर्देश

RBI ने नहीं जारी किए निर्देश

RBI ने कहा कि उनकी ओर से इस तरह के कोई भी निर्देश जारी नहीं किए गए थे। कुछ मीडिया रिपोर्ट में इस बारे में खबरें चलाई गई कि रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद वाणिज्यिक बैंकों में सप्ताह में पांच दिन ही काम हो, लेकिन आरबीआई के स्पष्टीकरण के बाद इस खबरों की सच्चाई सामने आ गई है। आरबीआई के चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल ने प्रेस रीलीज जारी कर उन खबरों को गलत बताया, जिसमें कहा जा रहा है कि आरबीआई के निर्देश पर वाणिज्यिक बैंक सप्ताह में पांच दिन ही खुले रहेंगे।

 क्या है नियम

क्या है नियम

वाणिज्यिक बैंकों में रविवार की छुट्टी होती है। इस के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी होती हैय़ बाकी दो शनिवार को बैंकों में पूरे दिन कामकाज होता है। हाफ डे का कल्चर खत्म कर दिया गया है। बैंकों के वर्किंग आवर को लेकर चल रही इस खबरों पर विश्वास न करें।

Comments
English summary
The Reserve Bank of India (RBI) said Saturday it has not issued any direction with regard to a five-day a week working for commercial banks.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X