क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉकडाउन के कारण 60 सालों में पहली बार थम जाएगा एशियाई देशों का विकास- IMF

Google Oneindia News

टोक्यो। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने गुरुवार को कहा कि इस वर्ष एशिया की आर्थिक वृद्धि पिछले 60 वर्षों में पहली बार घटेगी, क्योंकि कोरोनो वायरस संकट ने एशिया के सेवा क्षेत्र और प्रमुख निर्यातक देशों पर एक "अभूतपूर्व" नकारात्मक असर डाला है। गुरुवार को आईएमएफ ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र के लिए जारी एक रिपोर्ट में कहा कि एशिया की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर पिछले 60 वर्षों में पहली बार शून्य होने की संभावना है।

iMF

आईएमएफ के एशिया एंड पैसिफिक डिपार्टमेंट के निदेशक चांगयोंग राई ने कहा कि महामारी से निपटने के लिए नीति निर्माताओं को यात्रा प्रतिबंधों, सामाजिक दूरी की नीतियों को लागू करने के साथ ही परिवारों एवं कंपनियों को लक्षित समर्थन की पेशकश करनी चाहिए।

IMF

Covid19: महामारी का रोजगार पर बड़ा असर, भारत में 23 फीसदी से अधिक हुई बेरोजगारीCovid19: महामारी का रोजगार पर बड़ा असर, भारत में 23 फीसदी से अधिक हुई बेरोजगारी

उन्होंने लाइव वेबकास्ट से आयोजित एक समाचार ब्रीफिंग में राई ने बताया, "ये वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए अत्यधिक अनिश्चित और चुनौतीपूर्ण समय हैं। एशिया-प्रशांत क्षेत्र इसका अपवाद नहीं है। सीमाओं के बाहर हर क्षेत्र पर कोरोनोवायरस का अभूतपूर्व और गंभीर प्रभाव होगा। यह सामान्य समय की तरह व्यापार का वक्त नहीं है। एशियाई देशों को अपने उपायों में सभी नीतिगत उपकरणों का उपयोग करने की जरूरत है।

IMF

राई ने चेतावनी दी कि अमेरिकी प्रोत्साहन पैकेज का वह हिस्सा जो नागरिकों को सीधे नकद हस्तांतरण की व्यवस्था करता है, कई एशियाई देशों के लिए सबसे अच्छी नीति नहीं हो सकती है। इन देशों को छोटी कंपनियों की मजबूती और बढ़ती बेरोजगारी को रोकने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

imf

Covid19: लॉकडाउन के कारण अकेले विमानन क्षेत्र में खतरे में हैं 20 लाख नौकरियां!Covid19: लॉकडाउन के कारण अकेले विमानन क्षेत्र में खतरे में हैं 20 लाख नौकरियां!

आईएमएफ ने कहा कि अगले साल एशियाई आर्थिक विकास दर की वृद्धि में 7.6 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद है। जो इस धारणा पर निर्भर है कि राहत की नीतियां सफल होंगी, लेकिन यह दृष्टिकोण अभी अत्यधिक अनिश्चित है।

imf

वहीं, आईएमएफ ने कोरोना वायरस के चलते भारत की जीडीपी का अनुमान एक बार फिर से घटा दिया है। इसके साथ ही आईएमएफ ने कहा कि वैश्विक महामारी के चलते एक बार फिर से भयानक मंदी आ सकती है जो कि 1930 और 2008 में आई मंदी से भी भयंकर होगी।

imf

लॉकडाउन-2: प्रशांत किशोर उर्फ PK ने पूछा, 'क्या केंद्र सरकार के पास कोई प्लान-B है?'लॉकडाउन-2: प्रशांत किशोर उर्फ PK ने पूछा, 'क्या केंद्र सरकार के पास कोई प्लान-B है?'

दरअसल, कोरोना के चलते सभी देशों में आर्थिक गतिविधियां बिलकुल ठप हो गई हैं जिसका असर भारत में भी देखने को मिलेगा। आईएमएफ ने कहा है कि वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की आर्थिक विकास दर (जीडीपी) 1.9 फीसदी रहेगी।

यह भी पढ़ें-बिल गेट्स ने WHO की फंडिंग रोकने के लिए ट्रंप को फटकारा, बोले, 'दुनिया को WHO की पहले से कहीं ज्यादा जरूरत'

IMF ने भारत की जीडीपी का अनुमान एक बार फिर से घटा दिया है

IMF ने भारत की जीडीपी का अनुमान एक बार फिर से घटा दिया है

आईएमएफ ने कोरोना वायरस के चलते भारत की जीडीपी का अनुमान एक बार फिर से घटा दिया है। इसके साथ ही आईएमएफ ने कहा कि वैश्विक महामारी के चलते एक बार फिर से भयानक मंदी आ सकती है जो कि 1930 और 2008 में आई मंदी से भी भयंकर होगी।

वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की आर्थिक विकास दर 1.9 फीसदी रहेगी

वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की आर्थिक विकास दर 1.9 फीसदी रहेगी

कोरोना के चलते सभी देशों में आर्थिक गतिविधियां बिलकुल ठप हो गई हैं जिसका असर भारत में भी देखने को मिलेगा। आईएमएफ ने कहा है कि वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की आर्थिक विकास दर (जीडीपी) 1.9 फीसदी रहेगी।

2020 के लिए जापान के आर्थिक विकास का अनुमान भी निराशाजनक

2020 के लिए जापान के आर्थिक विकास का अनुमान भी निराशाजनक

आईएमएफ के एशिया और प्रशांत विभाग के निदेशक चांग योंग री ने बताया कि 2020 के लिए जापान के आर्थिक विकास का अनुमान भी निराशाजनक हो गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के असर के चलते जापान में जीडीपी 5.2 फीसदी तक गिर सकती है।

2021 में एशियाई देश के विकास दर में एक बार फिर उछाल आएगा:IMF

2021 में एशियाई देश के विकास दर में एक बार फिर उछाल आएगा:IMF

आईएमएफ के मुताबिक अगर कोरोना वायरस को रोकने की नीतियां प्रभावी होती हैं तो 2021 में एशियाई देश के विकास दर में एक बार फिर उछाल आएगा। हालांकि उन्होंने कहा कि यह कहना अनिश्चित है कि इस साल कैसी प्रगति होगी। चांग योंग री ने कहा कि मौजूदा समय पहले की तरह कारोबार करने का नहीं है।

Comments
English summary
Changyeong Rai, director of the Asia and Pacific Department of the IMF, said that these are highly uncertain and challenging times for the global economy. The Asia-Pacific region is no exception. Coronovirus will have an unprecedented and severe impact on every region outside the borders. This is not a time of business like normal time. Asian countries need to use all policy instruments in their measures.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X