Cryptocurrency Prices: आज फिर से बिटक्वॉइन की कीमतों में गिरावट, जानें बाकी क्रिप्टोकरेंसी का हाल
नई दिल्ली, 21 जनवरी। क्रिप्टोकरेंसी में निवेश लगातार बढ़ रहा है। लोग बढ़चढ़ कर क्रिप्टो क्वाइन में निवेश कर रहे हैं और कम समय में अधिक मुनाफा कमा रहे हैं। खासकर युवा क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के लिए सबसे अधिक आकर्षित होते हैं। लगातार निवेश बढ़ रहा है। हालांकि इसमें निवेश जोखिम से भरा है। जितनी तेजी से क्रिप्टोकरेंसी की कीमत चढ़ती है उतनी ही तेजी से उसकी कीमतों में गिरावट भी आ जाती है।

ताजा रेट की बात करें तो सबसे पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन की कीमत में आज 0.18 फीसदी की गिरावट आ गई। बिट्क्वाइन की कीमत आज 39913.93 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। वहीं क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले 24 घंटों के दौरान 5.17 फीसदी की गिरावट के साथ 1.88 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया। अगर रुपए मेंदेखें तो बिटक्वाइन की कीमत 32,27,000 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। वहीं Ethereum 5.43 फीसदी गिरकर 2,36,441.4 रुपए पर रहा। जबकि कार्डोनो गिरकर 100.48 रुपए और Avalanche 6,200 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पोलकाडॉट की कीमत 1850 रुपए पर पहुंच गया। वहीं Litecoin 10,249.68 रुपए पर आ गया है तो Tether 80.77 रुपए पर पहुंच गया।