क्रिप्टोकरेंसी बाजार 2 ट्रिलियन डॉलर के पार, बिटकॉइन समेत टॉप टोकन के बढ़े दाम
नई दिल्ली, 27 मार्च। साल की शुरुआत से ही उतार-चढ़ाव देख रहे क्रिप्टोकरेंसी बाजार में एक बार फिर से ऊपर की ओर बढ़ रहा है जिसके चलते क्रिप्टोकरेंसी का ग्लोबल मार्केट कैप 2 ट्रिलियन डॉलर के पार हो गया। रविवार को ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप बीते दिन के 1.99 ट्रिलियन डॉलर से 1 प्रतिशत बढ़कर 2.01 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया।

बीते 24 घंटे में क्रिप्टोकरेंसी का ट्रेडिंग वॉल्यूम 88.28 अरब डॉलर से लगभग 31% गिरकर 60.94 अरब डॉलर हो गया। सभी स्थिर सिक्कों की मात्रा अब 46.45 अरब डॉलर है, जो कि 24 घंटे के कुल क्रिप्टोकरेंसी बाजार का 76.97 प्रतिशत है।
दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन का प्रभुत्व वर्तमान में 42.01 प्रतिशत है जो 24 घंटे में 0.28 प्रतिशत है। रविवार सुबह बिटकॉइन 44,689 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रही थी। रुपये में बात करें तो बिटकॉइन 34,44,056 रुपये पर कारोबार कर रही थी।
मार्केट कैप के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी एथेरियम 0.7 प्रतिशत बढ़कर 2,43,312 रुपये की कीमत पर पहुंच गई।
आल्टकॉइन की कीमत
अन्य आल्टकॉइन पर नजर डालें तो कार्डानो 4 प्रतिशत बढ़कर 88.40 रुपये और एवलांच 2 प्रतिशत बढ़कर 6667 रुपये पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटे में पोलकाडॉट 2.6 प्रतिशत बढ़कर 1622 रुपये जबकि लाइटकॉइन 1 प्रतिशत बढ़कर 9673 रुपये पर पहुंच गई। टीथर ने 0.55 प्रतिशत की गिरावट हुई और यह 77.26 रुपये पर जारी रही।
एक प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिनांस कॉइन ने 1.56 प्रतिशत की वृद्धि देखी और यह रविवार सुबह 8 बजे के आसपास 32,228 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही थी।
रातोंरात धनवान बनने का सपना देखने वालों को झटका! क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स को लेकर सख्त हुई सरकार