क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus Impact: कैश की किल्लत में सोना बेचकर पेट भर रहे हैं लोग

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना संकट से भारत समेत दुनियाभर के देश जूझ रहे हैं। कोरोना वायरस से दुनियाभर के देशों की अर्थव्यवस्था को हिलाकर रख दिया है। काम-काज ठप पड़ने की वजह से लोगों को खाने-पीने की समस्या होने लगी है। लोग कैश की किल्लत झेल रहे है। थाईलैंड में लोग अपना पेट भरने के लिए सोना बेचकर जीवन यापन कर रहे हैं। सोने बेचने का ये समय भी अनूकुल है, क्योंकि सोने की कीमत में बड़ी तेजी आई है। सोने की रिटर्न वैल्यू अभी काफी अच्छा है।

<strong>Lockdown में मिली गुड न्यूज: इन सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी, DA में 10% का इजाफा</strong>Lockdown में मिली गुड न्यूज: इन सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी, DA में 10% का इजाफा

 सोना बेचने पर मजबूर

सोना बेचने पर मजबूर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना संकट से प्रभावित थाइलैंड के लोगों को कैश की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। खाने-पीने की चीजों को खरीदने के लिए लोग अपने घरों में रखा सोना बेच रहे हैं। कोरोना संकट झेल रहे थाईलैंड के लोग इस समस्या से निपटने के लिए मजबूरी में सोना बेचकर जीवन बिता रहे हैं। ज्वैलर्स की दुकानों पर सोने की ज्वैलरी बेचने वालों का तांता लगा हुआ है।

 नकदी संकट से जूझ रहे हैं लोग

नकदी संकट से जूझ रहे हैं लोग

वहीं कोरोना वायरस संकट के कारण अर्थव्यवस्था डमाडोल है। कामकाज बंद होने के चलते लोगों को कैश की दिक्कत होने लगी है। ऐसे में लोग घरों में रखा सोना बेच रहे हैं। वहीं सोने की कीमत भी इस वक्त काफी ऊपर है,जिसकी वजह से लोगों को सोने के अच्छे दाम मिल रहे हैं। कुछ लोग मजबूरी में तो कुछ लोग सोने की ऊंची कीमत को देककर अपना रखा सोना बेच रहे हैं। सोने पर अच्छी रिटर्न वैल्यू मिल रही है, जिसकी वजह से लाभ कमाने के मकसद से लोग सोना बेच रहे हैं।

 सोने की कीमत में 20 फीसदी का उछाल

सोने की कीमत में 20 फीसदी का उछाल

आपको बता दें कि निवेशकों की मांग के कारण सोने की कीमत में तेजी आई है। थाईलैंड के लोग सोने को सुरक्षित निवेश के तौर पर इस्तेमाल करते है। लोग सोना बुरे वक्त के लिए या फिर अच्छे रिटर्न वैल्यू के लिए खरीद कर रखते हैं। थाईलैंड में सैकड़ों की संख्या में लोग सोने की कीमत में 20 प्रतिशत की तेजी का लाभ पाने के लिए उसे बेच रहे हैं। वहाीं थाईलैड के ट्रेड एसोसिएशन के प्रेसिडेंट जित्ती तांगसिटपाकडी ने कहा कि व्यापारियों ने यहां करोड़ो डॉलर का सोना खरीदा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सोना बुरे वक्त के लिए ही खरीद कर रखा था। अभी मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं और साथ ही साथ सोने की कीमत में बड़ा उछाल भी आया है। ऐसे में सोने को बेचकर अदिक मुनाफा कमाना ही सही समझा है।

Comments
English summary
Coronavirus Impact: People Face Cash Crisis in Thailand sell Gold jewellery to survive.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X