क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय रेल पर भी कोरोना की मार,1 अप्रैल तक 80 ट्रेनें हुई कैंसिल,महंगी हुई टिकट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की चपेट में भारत के 15 राज्य आ चुके हैं। बिहार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, केरल समेत कई राज्यों में कोरोना का संक्रमण फैल गया है। इस वायरस की चपेट से भारतीय रेलवे भी नहीं बच सका है। केरोना के कारण लोग घरों से निकलने में कतरा रहे हैं। यात्रियों की संख्या लगातार गिर रही है। ऐसे में कोरोना के फैलने के खतरे के साथ-साथ यात्रियों की न्यूनतम संख्या के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द किया है।

रेलवे पर कोरोना की मार

रेलवे पर कोरोना की मार


भारतीय रेलवे ने यात्रियों की घटती संख्या और कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए 80 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 1 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दी गई है। कैंसिल ट्रेनों में अलग-अलग जोन की ट्रेनें शामिल हैं, जिसनेंम उत्तर रेलवे की 8 ट्रेनें , मध्य रेलवे की 23, दक्षिण मध्य रेलवे ने 29, पश्चिम रेलवे की 10, दक्षिण पूर्वी रेलवे की 9 ट्रेनें रद्द कर दी गई है।

 इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

रद्द की गई ट्रेनों में कुछ ट्रेनें निम्नलिखित हैं, 11007 मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस, 11008 पुणे-मुंबई डेक्कन एक्सप्रेस, 11201 एलटीटी-अजनी एक्सप्रेस,11202 अजनी-एलटीटी एक्सप्रेस,11205 एलटीटी-निजामाबाद एक्सप्रेस,11206 निजामाबाद-एलटीटी एक्सप्रेस,22135/22136 नागपुर-रीवा एक्सप्रेस ,11401 मुंबई-नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस ,11402 नागपुर-मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस ,11417 पुणे-नागपुर एक्सप्रेस,11418 नागपुर-पुणे एक्सप्रेस,22140 अजनी-पुणे एक्सप्रेस, 12117/12118 एलटीटी-मनमाड एक्सप्रेस ,12125 मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस,12126 पुणे-मुंबई प्रगति एक्सप्रेस,22111 भुसावल-नागपुर एक्सप्रेस,22112 नागपुर-भुसावल एक्सप्रेस,11307/11308 कालाबुरागी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस,12262 हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस,12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस,22221 CSMT-निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस,22222 निजामुद्दीन-सीएसएमटी राजधानी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है।

 महंगा हुए प्लेटफॉर्म टिकट

महंगा हुए प्लेटफॉर्म टिकट


रेलवे ने केवल ट्रेनों को रद्द किया है बल्कि स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या को कंट्रोल करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम भी बढ़ा दिए हैं। रेलवे ने 10 रुपए वाले प्लेटफॉर्म टिकट अब 50 रुपए के कर दिए हैं। देशभर के 250 रेलवे स्टेशन्स पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाकर 50 रुपए कर दिए गए। रेलवे ने कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए यह फैसला किया है।

<strong> Coronavirus को रोकने के लिए भारत के पास 30 दिन, वरना भयानक होगा कोरोना का तीसरा स्टेज</strong> Coronavirus को रोकने के लिए भारत के पास 30 दिन, वरना भयानक होगा कोरोना का तीसरा स्टेज

Comments
English summary
Following coronavirus outbreak, the Indian Railways on Tuesday cancelled 85 trains due to low occupancy in different zones from March 18 to April 1.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X