क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना इफेक्ट: गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 810 अंक गिरा, निफ्टी 230 अंक लुढ़का

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुलने के बाद गिरावट के साथ ही बंद हुआ है। दिनभर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 810.98 अंक यानी 2.58 फीसदी की गिरावट के बाद 30,579.09 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 230.70 अंक यानी 2.51 फीसदी की गिरावट के बाद 8,966.70 के स्तर पर बंद हुआ है।

share market, share bazar, shares, sensex, nifty, business, coronavirus, coronavirus effect, delhi, शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी, कोरोना वायरस, शेयर मार्केट

शेयर बाजार गिरावट के साथ ही खुला था। हालांकि ये गिरावट बाकी दिनों के मुकाबले कम रही। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 313.10 अंक की गिरावट के बाद 31,076.97 पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 42.85 अंक की गिरावट के साथ 9,154.55 के स्तर पर खुला था।

सुबह करीब 9.38 बजे का आंकड़ा देखें तो गिरावट के साथ खुलने के बाद बाजार में बढ़त देखने को मिली। जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 80.48 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 18.95 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले आज रुपया 14 पैसे की बढ़त के बाद 74.13 के स्तर पर खुला था।

इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार (Share Bazar) गिरावट के साथ खुलने के बाद गिरावट के साथ ही बंद हुआ था। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2713.41 अंक यानी 7.96 फीसदी की गिरावट के बाद 31,390.07 पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 765.10 अंक यानी 7.69 फीसदी की गिरावट के साथ 9,190.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

बता दें बीते काफी दिनों से शेयर बाजार में ऐतिहासिक गिरावट देखी जा रही है। ये हाल केवल भारतीय शेयर बाजार का ही नहीं बल्कि दुनियाभर के बाजार का है। कोरोना वायरस (Covid-19) के कारण पूरी दुनिया का कारोबार प्रभावित हो रहा है। वायरस ने दुनियाभर में अब तक 6500 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। वहीं संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 64 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। भारत में भी इससे तीन मौत हो गई हैं, जबकि अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 125 हो गई है।

कोरोना वायरस: मुंबई के इस्कॉन मंदिर में हाथ साफ करने के लिए हो रहा गोमूत्र का इस्तेमालकोरोना वायरस: मुंबई के इस्कॉन मंदिर में हाथ साफ करने के लिए हो रहा गोमूत्र का इस्तेमाल

English summary
coronavirus effect share market closed share bazar sensex nifty down
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X