क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Gold Rate: सोने पर कोरोना का असर, अप्रैल में 2259 रु उछला सोना, चांदी हुई 2950 रु महंगी

Gold Rate: सोने पर कोरोना का असर, अप्रैल में 2259 रु उछला सोना, चांदी हुई 2950 रु महंगी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सोने की कीमत में तेजी का दौर जारी रहा। अप्रैल में सोने ने रिकॉर्ड बनाया। सोने की कीमत में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई और कीमत उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अप्रैल में सोना 2259 रुपए तक उछल गया। लॉकडाउन के दौरान सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई। सोना 2259 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछल चुका है। वहीं चांदी की कीमत 2950 रुपए तक बढ़ गया। अगर सिर्फ 30 अप्रैल की बात करें तो महीने के आखिरी दिन 24 कैरेट सोने की कीमत 45733 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई तो वहीं 1 अप्रैल को सोने की कीमत 43474 रुपए रहा।

Must Read: 1 May से बदल गए ATM, बैंक, SBI और रेलवे से जुड़े ये बड़े नियम, आपकी जेब पर होगा असरMust Read: 1 May से बदल गए ATM, बैंक, SBI और रेलवे से जुड़े ये बड़े नियम, आपकी जेब पर होगा असर

सोना हुआ महंगा, अप्रैल में बढ़ी कीमत

सोना हुआ महंगा, अप्रैल में बढ़ी कीमत

सोने की कीमत में अप्रैल महीने में बड़ी तेजी आई। सोने ने अप्रैल में 46000 रुपए प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर लिया। इसी महीने सोने ने ऑल टाइम हाई के उच्चतम स्तर को क्रॉस कर लिया। 16 अप्रैल को सोने ने रिकॉड स्टर को छुआ और कीमत 46928 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। अगर पूरे महीने की बात करें तो अप्रैल में 8 ऐसे मौके आए जब सोने की कीमत 46000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार रहा। सोने के भाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड उंचाई पर रहा। इसी वजह से भारत में सोने में तेजी देखने को मिल रही थी।

 एक नजर सोने की कीमत पर

एक नजर सोने की कीमत पर

सोने की कीमत पर एक नजर डाले को सोने की कीमत 1 अप्रैल को 43474 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा, वहीं 13 अप्रैल को सोने की कीमत 46034 रुपए / 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 15 अप्रैल को सोना 46536 रुपए/10 ग्राम रहा। 16 अप्रैल को सोने ने रिकॉर्ड बनाया और कीमत 46928 रुपए/10 ग्राम पर पहुंच गई। हालांकि इसके बाद सोने की कीमत में मामूली गिरावट आई। 22 अप्रैल को सोना गिरकर 46085 रुपए/10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं 30 अप्रैल को सोना 45733 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

 चांदी की चमक बढ़ी

चांदी की चमक बढ़ी


सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी आई। चांदी की कीमत अप्रैल महीने में 2950 रुपए महंगा हुआ। 1 तारीख को सोना 39250 रुपए प्रति किलोगाम पर पहुंच गया। वहीं 30 अप्रैल को चांदी 42200 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया।

सोना पहली तिमाही में 25% हुआ महंगा

सोना पहली तिमाही में 25% हुआ महंगा

सोने की कीमत में इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में जबरदस्त तेजी आई। हालांकि सोने की मांग में 36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। रिपोर्ट के अनुसार जनवरी-मार्च तिमाही में देश की सोने की मांग घटकर 101.9 टन रह गई। वहीं वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल (WGC) की रिपोर्ट के मुताबित भारत की सोने की मांग 37,580 करोड़ रुपए रही। वहीं 2019 की इसी तिमाही में 47,000 करोड़ रुपए रही। वहीं सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी आई। सीमाशुल्क और जीएसटी के बिना गणना करें तो सोने के मूल्य मेंकरीब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस साल औसत मूल्य 36,875 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह कीमत 29,555 रुपए रही थी।

Comments
English summary
Corona Lockdown Effect: Gold Price on Record High, Price Jump by Rs 2259, Silver Rate rise by Rs 2950 per kg.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X