क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोको ड्राइव प्राइवेट कार केयर पॉलिसी से लाइफ हुई आसान : हर किसी को जानना बेहद जरूरी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंश्योरेंस का अर्थ सुरक्षा होता है लेकिन अक्सर इस शब्द को सुनकर लोग घबरा जाते हैं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी रखना जरूरी है, हालांकि आज के समय में व्यापक नीति के साथ एड ऑन की सुविधा बेहतर रहती है। व्यापक बीमा पॉलिसी के तहत आपको दुर्घटना होने और कार को क्षति पहुंचने पर आर्थिक सुरक्षा की सुविधा मिलती है साथ ही ये आपको थर्ड पार्टी द्वारा कार से होने वाली दुर्घटना पर मिलने वाले क्लेम और कानूनी मामलों से भी बचाती है।

Coco Drive

देश की पहली व्यापक कार इंश्योरेंस पॉलिसी को लाने वाली डीएचएफएल जनरल इंश्योरेंस कोको ने हाल ही में एक ऑनलाइन व्‍यापक कार इंश्योरेंस पॉलिसी - कोको ड्राइव को लॉन्च किया है। चार पहिया की ये व्यापक इंश्योरेंस पॉलिसी सच में उन कस्टमर्स के लिए वरदान जैसी है जिन्हें एवरेज कार इंश्योरेंस पॉलिसी अनावश्यक लगती है। कोको ड्राइव पॉलिसी हर तरह के ग्राहक की जरूरतों को पूरा करने में खरी उतरती है।

इस कोको ड्राइव फोर व्हीलर व्यापक इंश्योरेंस पॉलिसी की सबसे खास बात ये है कि ये अपने क्षेत्र में एकमात्र ऐसी स्कीम है, जो कि 35 लाख रुपए का पर्सनल एक्सीडेंट कवर प्रदान करती है। इस पॉलिसी के तहत ग्राहक अपनी आवश्यकता के अनुसार पुरानी कार के लिए नई कार, 'Tyre Replacement' , 'Key & Lock Replacement और 'NCB Secure' तक की सुविधा ले सकते हैं। अगर कोई ग्राहक add-ons जैसे कि 'EMI Protector' और Outstanding Loan Protector' चुनता है तो इससे उन्हें पॉलिसी के दौरान दुर्घटना होने पर वाहन को लेकर आर्थिक सुरक्षा की सुविधा मिलती है

भारत के किसी भी हिस्से में कार दुर्घटना होने पर कोको ड्राइव पॉलिसी आपको इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान करती है। इसके अलावा नेपाल, भूटान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और मालदीव में भी कार दुर्घटना होने पर इंश्योरेंस के लिए क्लेम कर सकते हैं।

कोको ड्राइव प्राइवेट केयर पैकेज पॉलिसी की कुछ महत्वपूर्ण बातें

मार्केट में एड ऑन की सबसे ज्यादा संख्या : 19 एड ऑन की सुविधा: वेबसाइट पर देखने या एग्रीगेटर्स से बात करने के बाद आपको पता चलेगा कि अधिकतर बीमा कंपनियां ज्यादा से ज्यादा 5 से 6 एड ऑन की सुविधा देती हैं। हालांकि, ग्राहक की जरूरत कार टाइप, कार की उम्र और उसके शहर के हिसाब से अलग-अलग होती है। कोको ड्राइव कवर पर सबसे ज्यादा एड ऑन यानि 19 एड ऑन मिलते हैं।

देश की पहली à la carte मोटर पॉलिसी यानी सबकुछ एक ही जगह: à la carte मोटर पॉलिसी के ज़रिए कस्टमर्स को एक ही जगह सारी सुविधाएं मिल जाएंगी और उन्हें उन उत्पादों को खरीदने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा जो उनकी जरूरत के नहीं हैं। कोको ड्राइव ग्राहकों को एड ऑन फीचर्स के कई विकल्प देती है जिसे ग्राहक अपनी सुविधा और आवश्यकता के अनुसार चुन सकते हैं।

उच्चतम पर्सनल दुर्घटना कवर: कोको ड्राइव कई स्टैंडर्ड एड ऑन जैसे कि मालिक और पेड ड्राइवर पर्सनल दुर्घटना कवर भी देती है और यही बात है जो इसे मार्केट में सबसे अलग बनाती है। इसमें आपको 35 लाख तक का पसर्नल एक्सीडेंट कवर मिल सकता है। वर्तमान में पसर्नल एक्सीडेंट कवर 15 लाख रुपए तक का मिलता है ले‍किन कोको ड्राइव ग्राहकों (मालिक) को 35 लाख रुपए तक का कवर और ड्राइवर को 22 लाख रुपए तक का पर्सनल एक्सींडेंट कवरेज की सुरक्षा प्रदान करती है।

अपनी सुविधा से कर सकते हैं बदलाव: चैट फीचर के द्वारा ग्राहक ई-कॉमर्स बाइंग एक्सपीरियंस प्राप्ति कर सकते हैं।

कोको ड्राइव पॉलिसी को, जो बात सबसे अलग बनाती है, वो ये है कि इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पॉवर का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया है और मशीन लर्निंग से कई तरह के सुझाव मिलते हैं। डिजीटल प्रोडक्ट के साथ इंश्योरेंस की सुविधा मिलना इस पीढ़ी के लिए फायदे का सौदा है। कोको ड्राइव की ओर से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के साथ ऑनलाइन खरीद प्रक्रिया, हाइपर लोकलाइज्ड और ग्राहक को कस्टमाइज सुझाव की सुविधा मिलने से ग्राहक अपने लिए सही एड ऑन चुन सकते हैं। उदाहरण के तौर पर मुंबई के ग्राहकों के लिए, चंडीगढ़ के कस्टमर्स के मुकाबले, ईंजन प्रोटेक्टर एड ऑन की वरीयता है, क्योंकि मुंबई की सड़कों पर पानी बहुत भरता है और इस वजह से ईंजन में पानी घुसने का खतरा रहता है।

मोटर इंश्योरेंस ऑनलाइन पोर्टल का काम है कार इंश्योरेंस की प्रक्रिया को आसान और सुविधाजनक बनाना। इसके अलावा क्लेम और रद्द करने की प्रक्रिया को भी आसान कर दिया गया है। अब वो समय जा चुका है जब इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए कस्टमर्स को सख्त नियम और शर्तों से गुज़रना पड़ता था और उस पर अनचाहे एड ऑन भी लग जाते थे। अब कोको ड्राइव प्राइवेट कार केयर पॉलिसी द्वारा पारदर्शी और कस्टमाइज्ड प्रक्रिया के तहत कार पॉलिसी दी जाती है, जो कि मोटर इंश्योरेंस को ग्राहकों के लिए सुविधाजनक बनाता है।

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X