क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सरकार ने बदला FDI नियम तो चीन के निवेशकों ने भारत को लेकर लिया बड़ा फैसला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीनी उद्यम पूंजी निवेशक भारत की नई विदेशी प्रत्यक्ष निवेश नीति के बारे में तेजी से चिंतित हो रहे हैं, क्योंकि पिछले महीने सरकार ने आदेश दिया था कि भारत के साथ भूमि सीमा साझा करने वाले देशों के सभी निवेशों को निवेश से पूर्व सरकार की स्वीकृति अनिवार्य होगी।

fdi

मामले पर दो निवेशकों ने बताया कि देश में सौदा प्रवाह पहले से ही प्रभावित है। कुछ निवेशकों ने अपनी टर्म शीट को भी वापस ले लिया है। नाम न छापने की शर्त पर निवेशकों ने कहा कि वे पॉलिसी में बदलाव पर सरकार से स्पष्टीकरण की प्रतीक्षा कर रहे थे।

Wall on China: भारत में अब अप्रत्यक्ष विदेशी निवेश भी नहीं कर सकेंगी चीनी कंपनियांWall on China: भारत में अब अप्रत्यक्ष विदेशी निवेश भी नहीं कर सकेंगी चीनी कंपनियां

fdi

दरअसल, वित्त मंत्रालय ने गत 22 अप्रैल को विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत नीति में बदलाव को अधिसूचित किया। पिछले कुछ वर्षों में प्रमुख उद्यम पूंजी फर्म मसलन शुनवेई कैपिटल, फोसुन आरजेड कैपिटल, सीडीएच इनवेस्टमेंट, हिलहाउस कैपिटल और मोर्निंगसाइड वेंचर्स ने एशिया के तीसरे सबसे बड़े अर्थव्यवस्था क्षेत्र, जहां वे सबसे बड़े ट्रेडरर के रूप में उभरे हैं, सौदों को पक्का करने के लिए अपने स्थानीय कार्यालयों बनाए हैं और निवेश पेशेवरों को काम पर रखा है।

Covid19: फिलहाल अधिकांश अमेरिकी फर्मों का चीन छोड़ने का कोई इरादा नहीं: सर्वेCovid19: फिलहाल अधिकांश अमेरिकी फर्मों का चीन छोड़ने का कोई इरादा नहीं: सर्वे

fdi

गौरतलब है उद्यम पूंजी निवेशक के अलावा भारत में अलीबाबा ग्रुप और टेनसेंट होल्डिंग्स जैसे दैत्याकार चीनी इंटरनेट से बड़ी रकम आती है, जिन्होंने भारत के सबसे सफल स्टार्टअप्स में से कुछेक में लाखों डॉलर का निवेश किया है, जिसमें पेटीएम, ओला, बायजू और ड्रीम 11 के नाम प्रमुख हैं। लेकिन FDI नियमों ने उनके नए और पुराने दोनों ही निवेश अब सरकार के दायरे में आएगा।

लॉकडाउन के कारण 60 सालों में पहली बार थम जाएगा एशियाई देशों का विकास- IMFलॉकडाउन के कारण 60 सालों में पहली बार थम जाएगा एशियाई देशों का विकास- IMF

fdi

कई भारतीय स्टार्टअप में सीधे या बिचौलियों के माध्यम से निवेश कर चुके चीनी उद्यम पूंजी फर्मों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि वे देश के नीति निर्माताओं से मामले पर अधिक स्पष्टता की प्रतीक्षा कर रहे थे। भारत में एक चीनी वीसी फंड में वरिष्ठ कार्यकारी ने कहा कि इस बिंदु पर उत्तर की तुलना में अधिक प्रश्न हैं।

Covid 19: महामारी के चलते दुनिया में भुखमरी दोगुनी हो सकती है: संयुक्त राष्ट्रCovid 19: महामारी के चलते दुनिया में भुखमरी दोगुनी हो सकती है: संयुक्त राष्ट्र

उनमें से कुछ निवेशकों ने अनिश्चितताओं के कारण अपनी टर्म शीट वापस ले ली है। ऐसी परिस्थितियों में हम अपने एलपी (लिमिटेड पार्टनर्स) या हम हमारी निवेश समितियों को कैसे डील करते हैं?

fdi

वेंचर कैपिटलिस्ट अधिक निवेश-अनुकूल परिदृश्य के लिए बुलावे की प्रतीक्षा कर रहे हैं और इंगित किया है कि यदि स्थिति नहीं बदलती है या यदि सौदे फास्ट ट्रैक नहीं होते हैं, तो पूंजी को अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं में मोड़ा जा सकता है।

 सरकार ने अधिग्रहणों पर अंकुश लगाने के लिए मौजूदा एफडीआई नीति में संशोधन किया सरकार ने अधिग्रहणों पर अंकुश लगाने के लिए मौजूदा एफडीआई नीति में संशोधन किया

एक दूसरे निवेशक ने कहा कि इंडोनेशिया और फिलीपींस जैसे देश उनके लिए पहले से ही निवेश स्थल हैं, लेकिन उन पर मध्यम से लेकर दीर्घकालिक के लिए अधिक ध्यान केंद्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि FDI की यह नीति काफी असहज प्रतीत होती है।

fdi

उल्लेखनीय है चीनी निवेशकों ने पिछले दो वर्षों में भारत के डिजिटल ईको सिस्टिम में लगभग 600 करोड़ रुपए का निवेश किया है, क्योंकि वे अपनी पूंजी को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ते हुए उपभोक्ता बाजार में लगाना चाहते हैं।

Covid19 को RBI ने भविष्य पर मंडरा रही काली छाया बताया, जानिए RBI मौद्रिक नीति की 10 बड़ी बातें?Covid19 को RBI ने भविष्य पर मंडरा रही काली छाया बताया, जानिए RBI मौद्रिक नीति की 10 बड़ी बातें?

Comments
English summary
The Finance Ministry on 22 April notified a change in policy under the Foreign Exchange Management Act (FEMA). In the past few years, major venture capital firms such as Shunwei Capital, Fosun RZ Capital, CDH Investment, Hillhouse Capital and Morningside Ventures have confirmed deals in Asia's third-largest economy region, where they have emerged as the largest trader. Have created their own local offices and hired investment professionals.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X