क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2028 में अमेरिका को पछाड़ कर चीन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च ने अनुमान लगाया है कि भारत 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा। यह 2025 में ब्रिटेन, 2027 में जर्मनी और 2030 में जापान का पीछे करते हुए आगे निकल जाएगा। वहीं ब्रिटेन के थिंक टैंक ने अनुमान लगाया है कि चीन 2028 तक अमेरिका को पीछे छोड़ देगा जिसके बाद वो अमेरिका को पछाड़ते हुए दुनिया का सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन जाएगा।

eco

पीटीआई न्‍यूज एंजेसी की रिपोर्ट के अनुसार "ब्रिटेन स्थित थिंक टैंक ने अनुमान लगाया है कि चीन 2028 में कोविड -19 महामारी से दोनों देशों की विषमता के कारण पांच साल पहले की तुलना में दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए अमेरिका से आगे निकल जाएगा।"

बता दें वहीं यूके-आधारित थिंक टैंक की एक रिपोर्ट ने भविष्यवाणी की है कि वर्ष 2025 तक, भारत एक बार फिर ब्रिटेन को छठे स्थान पर धकेलते हुए दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का हिस्सा होगा। वर्तमान में, भारत छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। पिछले साल इसने यूके को छठे स्थान पर धकेलते हुए शीर्ष पांच अर्थव्यवस्थाओं के क्लब में प्रवेश किया। रिपोर्ट में यह भी अनुमान लगाया गया है कि 2030 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।

CEBR ने शनिवार को प्रकाशित अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कोरोनोवायरस महामारी के प्रभाव से भारत कुछ हद तक पिछड़ गया है। नतीजतन, 2019 में ब्रिटेन से आगे निकलने के बाद, ब्रिटेन इस वर्ष के पूर्वानुमान में भारत से आगे निकल गया और 2024 तक आगे रहेगा जब तक भारत फिर से अपना स्‍थान नहीं नहीं लेता।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यूके भारत से आगे निकल गया है और रुपये की कीमत कम होने के कारण 2020 में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। CEBR का अनुमान है कि भारतीय अर्थव्यवस्था ज्यादा विकसित इकोनॉमी होगी। 2025 में इसकी सालाना वृद्धि दर 5.8% की होगी। इसी ग्रोथ की वजह से भारत 2030 तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनेगा।

"भारत के आर्थिक रूप से विकसित होने के साथ ही विकास स्वाभाविक रूप से धीमा हो जाएगा, 2035 में वार्षिक जीडीपी विकास दर 5.8 प्रतिशत होने की उम्मीद है। भविष्यवाणी के बारे में एक रिपोर्ट में, समाचार एजेंसी पीटीआई ने सीईबीआर के पूर्वानुमान में कहा कि इस वृद्धि प्रक्षेपवक्र भारत को 2030 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। यह 2025 में ब्रिटेन, 2027 में जर्मनी और 2030 में जापान से आगे निकल जाएगा।

Covid-19 महामारी के प्रभाव का विश्लेषण करते हुए, CEBR ने कहा कि महामारी भारत के लिए एक मानवीय और आर्थिक "तबाही" रही है, जिसमें दिसंबर के मध्य तक 140,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं। थिंक टैंक ने अपनी रिपोर्ट में कहा सख्त राष्ट्रीय लॉकडाउन में "Q2 में जीडीपी (अप्रैल-जून) 2020 अपने 2019 के स्तर से 23.9 प्रतिशत कम था, यह दर्शाता है कि वैश्विक मांग ड्राय होने और घरेलू मांग के पतन के साथ-साथ देश की आर्थिक गतिविधियों का लगभग एक चौथाई हिस्सा समाप्त हो गया था।

कोरोना महामारी में वैश्विक मंदी उतनी भी नहीं रही, जितने की आशंका व्‍यक्‍त की जा रही थी: OECDकोरोना महामारी में वैश्विक मंदी उतनी भी नहीं रही, जितने की आशंका व्‍यक्‍त की जा रही थी: OECD

राखी सावंत के पति रितेश ने खोला रहस्‍यमय शादी का राज, बताई अब तक सामने न आने की मजबूरीराखी सावंत के पति रितेश ने खोला रहस्‍यमय शादी का राज, बताई अब तक सामने न आने की मजबूरी

https://www.filmibeat.com/photos/bollywood-events/gauhar-khan-zaid-darbar-at-wedding-reception-71313.html?src=hi-oi
Comments
English summary
China is the largest economy in the world in 2028, report
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X