क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जियो यूजर्स के लिए बड़ी खबर, ऐसे चेक करें अपने बचे हुए IUC मिनट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पिछले साल अक्टूबर महीने में रिलायंस जियो ने फ्री कॉलिंग का लाभ लेने वाले ग्राहकों को बड़ा झटका दिया था और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 6 पैसे प्रति मिनट की दर से आईयूसी चार्ज करना शुरू कर दिया था। हालांकि, कंपनी ने इसके लिए स्पेशल वाउचर भी शुरू किए, जिसमें डेटा के साथ-साथ आईयूसी मिनट की सुविधा भी दी जाती है। जियो से जियो नंबर पर कॉलिंग अभी भी फ्री है।

दूसरे ऑपरेटर पर कॉल के लिए जाते हैं चार्ज

दूसरे ऑपरेटर पर कॉल के लिए जाते हैं चार्ज

वहीं, दूसरे ऑपरेटर पर कॉल के लिए चार्ज लिए जाते हैं। जबकि दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए लिमिटेड आईयूसी मिनट भी दिए जाते हैं। ये आईयूसी मिनट खत्म होने पर वाउचर के जरिए आईयूसी मिनट का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, अधिकांश ग्राहक ये नहीं समझ पाते हैं कि उनके पास कितने आईयूसी मिनट शेष बचे हैं। ऐसे ग्राहक अब अपने आईयूसी मिनट चेक कर सकते हैं। आइए, जानते हैं कि कैसे आप अपने आईयूसी मिनट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

कैसे चेक करें आईयूसी मिनट बैलेंस

कैसे चेक करें आईयूसी मिनट बैलेंस

सबसे पहले आप माय जियो ऐप को ओपन करें, यहां आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, प्लान डिटेल और चेक यूसेज। आपको प्लान डिटेल पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको वर्तमान प्लान की डिटेल दिखाई देगी। इसके जरिए आप भेजे गए एसएमएस की जानकारी ले पाएंगे, साथ ही दूसरे विंडो में आपको डेटा संबंधित जानकारी मिल जाएगी। यहां तीसरे विंडो में आपके आईयूसी मिनट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें: सावरकर पर बांटी गई आपत्तिजनक बुकलेट तो संजय राउत बोले- ये कांग्रेस के दिमाग की गंदगीये भी पढ़ें: सावरकर पर बांटी गई आपत्तिजनक बुकलेट तो संजय राउत बोले- ये कांग्रेस के दिमाग की गंदगी

कई सर्विस अभी फ्री

कई सर्विस अभी फ्री

6 पैसे प्रति मिनट का चार्ज इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज है जो एक कंपनी फोन डायल होने पर लगने वाले रिंग टाइम के बदले दूसरी कंपनी को देती है। जियो ने अब इसी सर्विस को चार्जेज के साथ कर दिया है। कंपनी को आईयूसी चार्ज देना होता है, जो किसी भी दूसरे नेटवर्क पर कॉल या रिंग करने पर लगता है। जियो के नेटवर्क पर कॉल बैक की संख्या में इजाफा हो रहा था और जियो को आईयूसी के रूप में अच्छी कमाई हो रही थी। इस वजह से जियो को अपना आईयूसी पैक लाना पड़ा। जियो ने अभी फ्री कॉलिंग सर्विस बंद की है, लेकिन अभी भी कई सर्विस फ्री ऑफ कॉस्ट है।

English summary
check jio iuc minute balance in reliance jio using my jio app
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X