क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लॉन्च हुआ नया ChatSim, 165 देशों में अनलिमिटेड इंटरनेट और मैसेजिंग की सुविधा

सिम बनाने वाली कंपनी चैटसिम ने गुरुवार को मिलान में अपना लेटेस्ट चैटसिम 2 सिमकार्ड लॉन्च किया। इस सिम के जरिये अब यूजर्स अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा का लुत्फ उठा सकेंगे। खास बात ये है कि यूजर्स बिना किसी लिमिट, रोमिंग चार्ज और वाई-फाई कनेक्टिविटी के इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे।

Google Oneindia News

Recommended Video

Chatsim 2 launched in MILAN with unlimited internet & messaging in 165 countries । वनइंडिया हिंदी
Mobile

नई दिल्ली। सिम बनाने वाली कंपनी चैटसिम ने गुरुवार को मिलान में अपना लेटेस्ट चैटसिम 2 सिमकार्ड लॉन्च किया। इस सिम के जरिये अब यूजर्स अनलिमिटेड इंटरनेट डेटा का लुत्फ उठा सकेंगे। खास बात ये है कि यूजर्स बिना किसी लिमिट, रोमिंग चार्ज और वाई-फाई कनेक्टिविटी के इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके वार्षिक प्लान के तहत 165 देशों में मैसेज भेजने की भी सुविधा होगी। चैटसिम 2 का वर्ल्ड प्रीमियर 26 फरवरी से 1 मार्च के बीच बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2018 में होगा।

चैटसिम 2 में नहीं है कोई बंदिशें

चैटसिम 2 में नहीं है कोई बंदिशें

चैटसिम 2 का अनलिमिटेड पैक जीरो रेटिंक कॉन्सेप्ट पर चलता है। इसके पहले सिम में कुछ बंदिशें थीं जो दूसरे में हटा दी गई हैं। पहले चैटसिम में यूजर्स को फोटो, वीडियो और व्याइस कॉल भेजने के लिए मल्टीमीडिया क्रेडिट्स खरीदने पड़ते थे लेकिन चैटसिम 2 में ऐसा नहीं है। चैटसिम 2 में यूजर्स कोर प्लान के तहत ही इंटरनेट और सभी मोबाइल ऐप्स का मजा ले पाएंगे।

कोर प्लान के तहत ही भेज पाएंगे तस्वीरें

कोर प्लान के तहत ही भेज पाएंगे तस्वीरें

चैटसिम के फाउंडर और सीईओ मैन्युल जनेला ने बताया कि चैटसिम 2 पहले के मुकाबले एकदम नया है। उन्होंने कहा, 'चैटसिम 1 में यूजर्स इमोजी के साथ 165 देशों में टेक्स्ट मैसेज भेज सकते हैं लेकिन अगर उन्हें तस्वीरें या वीडियो भेजना होता था, तो इसके लिए उन्हें मल्टीमीडिया क्रेडिट्स खरीदने होते थे। वहीं चैटसिम 2 के तहत यूजर्स बिना किसी सीमा के इंटरनेट और एप्लीकेशन्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। व्हाट्सऐप, मैसेंजर जैसे एप में यूजर्स फोटो तस्वीरें भी भेज सकेंगे और इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।'

भारत में सिम की कीमत का खुलासा अभी नहीं

भारत में सिम की कीमत का खुलासा अभी नहीं

कंपनी का दावा है कि चैटसिम 2 250 टेलीकॉम ऑपरेटर्स के साथ काम करता है। इस चैटसिम के साथ सभी प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड चैट और ऐप्स का इस्तेमाल करने की सुविधा होगी। यूजर्स व्हाट्सऐप, फेसबुक, मैसेंजर, वीचैट, टेलीग्राम, लाइन और हाइक जैसे ऐप्स का इस्तेमाल कर पाएंगे। ये सिम आईओएस, एंड्रॉयड और विंडो फोन के साथ चलता है। माइक्रो, मिनी और नैनो सिम प्लॉट पर भी ये सिम आसानी से आ जाता है। भारत में इस सिम की कीमत क्या होगी, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।

Redmi Note 5 और Note 5 Pro की सेल शुरू, ऐसे पाएं 2000 रुपये का कैशबैकRedmi Note 5 और Note 5 Pro की सेल शुरू, ऐसे पाएं 2000 रुपये का कैशबैक

Comments
English summary
ChatSim 2 With Unlimited Internet Access and Messaging To 165 Countries Launched In Milan.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X