क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SBI के चेयरमैन बोले, भारत 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है, लेकिन यह शंका है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर को बनाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई मंच पर कर चुके हैं। इस बारे में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेयरमैन रजनीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है। रजनीश कुमार ने कहा कि देश पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन सकता है, लेकिन इसको लेकर संशय यह है कि यह 2024-25 तक संभव है। दरअसल सरकार की ओर से दावा किया जा रहा है कि 2014-25 तक देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है।

Rajnish Kumar

निजी निवेश अहम
फिक्की के एक कार्यक्रम में बोलते हुए रजनीश कुमार ने कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निजी सेक्टर के निवेश की जरूरत होगी। हम इस लक्ष्य को निसंदेह प्राप्त करेंगे, इसमे किसी भी तरह का संशय नहीं है। लेकिन मैं इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हूं कि यह अगले पांच वर्षों में किया जा सकता है। यह बहुत ही मुश्किल सवाल है, इसका जवाब देना इतना आसान नहीं है। रजनीश कुमार ने कहा कि हम इस लक्ष्य को हासिल करेंगे, लेकिन इसके लिए प्राइवेट सेक्टर के निवेश की जरूरत होगी।

सरकार की मदद की जरूरत
रजनीश कुमार ने बताया कि सिर्फ सरकार के निवेश से इस लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सकता है। हमे इसके लिए बहुत बड़े निवेश की जरूरत होगी। इंफ्रास्ट्रक्चaर सेक्टर में बड़े निवेश की जरूरत होगी ताकि जीडीपी में उछाल आए। फिक्की के अध्यक्ष संगीता रेड्डी ने कहा कि अर्थव्यवस्था में मंदी है। सरकार को लोगों में आत्मविश्वास को फिर से जगाने के लिए एक या दो लाख करोड़ रुपए इंफ्रास्ट्रक्चर और निर्माण के क्षेत्र में लगाने चाहिए। संगीता रेड्डी ने कहा कि हर क्षेत्र में बकाया राशि का भुगतान होना है, लिहाजा बड़े सुधार की जरूरत है ताकि अर्थव्यवस्था को तेजी मिले।

अर्थव्यवस्था में गिरावट
बता दें कि देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ कहे जाने वाले आठ प्रमुख उद्योगों ( 8 कोर सेक्टर) में लगातार चौथे महीने गिरावट दर्ज की गई है। 8 कोर इंडस्ट्रीज में नवंबर में लगातार चौथे महीने गिरावट दर्ज की गई। नवंबर में इसमें 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। जबकि अक्टूबर में कोर सेक्टर में 5.8 फीसदी , सितंबर में 5.1 फीसदी और अगस्त में 0.2 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी।

Comments
English summary
CBI Chairman says India can be 5 trillion dollar economy but raises one doubt.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X