क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ATM में 100 के बजाए निकलने लगे 500 के नोट, निकाल लिए 1.70 लाख रुपए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर बैंक के एटीएम से आप 100 रुपए निकालने के लिए अमाउंट भरे और आपके हाथों में 500 रुपए का नोट पहुंच जाए तो सोचिए क्या होगा। दरअसल कर्नाटक में कैनरा बैंक के एटीएम से ऐसा सच में हो गया। जहां 100 रुपए के नोट के बदले 500 रुपए के नोट निकल रहे हैं। पहले लोगों हैरान हुए और उन्हें लगा कि गलती से उन्होंने ही गलत अमाउंट एटीएम मशीन में डाला होगा, लेकिन ये बार-बार होने के बाद लोगों की होड़ लग गई एटीएम से कैश निकालने की। लोगों ने कुछ ही घंटों में 1.70 लाख रुपए उस एटीएम से निकाल लिए।

....तो इसलिए Free कॉलिंग खत्म करने, प्लान महंगा करने के बाद भी Jio है बेस्ट....तो इसलिए Free कॉलिंग खत्म करने, प्लान महंगा करने के बाद भी Jio है बेस्ट

 एटीएम से 100 के बजाए निकले 500 के नोट

एटीएम से 100 के बजाए निकले 500 के नोट

कर्नाटक के कोडाणु में बुधवार को केनरा बैंक के एटीएम से 100 रुपए के बजाए 500 रुपए के नोट निकलने लगे। इस दौरान लोगों के हैरानी होने लगी, लेकिन जैसे ही उन्हें बैंक की गलती समझ आई वहां लोगों की लंबी लाइन लग गया और उस एटीएम से कुल 1.70 लाख रुपए निकाले गए।

 ATM मशीन में पैसे डालनी वाली एजेंसी से हुई गलती

ATM मशीन में पैसे डालनी वाली एजेंसी से हुई गलती

बैंक का कहना है कि एटीएम में नोट डालने वाली एजेंसी की गलती की वजह से ये हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि एटीएम मशीन में पैसे डालने वाली एजेंसी ने 100 रुपए की नोट वाले ट्रे में 500 रुपए के नोट भर दिए। इस गलती की वदह से कोडागु जिले के मदिकरी शहर स्थित केनरा बैंक के एटीएम से 1.70 लाख रुपए लोगों ने निकाल लिए। बैंक को किसी शख्स ने फोन करके सूचना दी। खबर मिलते ही बैंक ने इसकी सूचना फौरन पुलिस को दी,जिसके बाद उस एटीएम को बंद कर दिया गया। बैंक ने उन लोगों की पहचान की, जिन्होंने 500 रुपये के नोट निकाले थे।

बैंक वसूल रहा है लोगों से पैसे

बैंक वसूल रहा है लोगों से पैसे

बैंक को हुए इस नुकसान की भरपाई वो उन लोगों से कर रहा है, जिन्होंने इस दौरान 100 रुपए के बदले 500 रुपए के नोट निकाले। बैंक ने एटीएम में लगे सीसीटीवी की मदद से लोगों की पहचान की और उनकी पहचान कर पैसों की वसूली कर दी। बैंक को सफलता भी मिली और लगभग भरपाई कर ली। बैंक ने इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं करवाई।

Comments
English summary
A Canara Bank automated teller machine (ATM) served Rs 500 notes when customers wanted to withdraw Rs 100 notes in Karnataka on Wednesday, sparking a public rush to withdraw Rs 1.7 lakh rupees.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X