क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

TV देखने वालों को लगेगा झटका, केबल-DTH ऑपरेटर बंद करेंगे आपका सेट-टॉप बॉक्स, जानिए वजह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। टीवी देखने वालों को जल्द ही झटका लग सकता है। आने वाले कुछ दिनों में टीवी देखने को नियमों में कई बदलाव हो सकते हैं। जहां ट्राई ने चैनल्स को रेट को लेकर नया नियम जारी कर दिया है जो कि 31 जनवरी के बाद से लागू हो जाएगी तो वहीं केबल ऑपरेटर्स आपका सेट-अप बॉक्स बंद करने की तैयारी कर रहे हैं। 31 जनवरी के बाद आपके टीवी देखने पर रोक लग सकती है।

बंद हो जाएगा आपका केबल

बंद हो जाएगा आपका केबल


दरअसल सरकार के आदेशानुसार सभी ग्राहकों के लिए केवाईसी करवाना यानी की नो योर कस्टमर करवाना जरूरी है। ऐसे में केवाईसी नहीं कराने वाले ग्राहकों के टीवी सेट-टॉप बॉक्स बंद कर दिए जाएंगे। ऐसे ग्राहक जिन्होंने अब तक अपना केवाईसी नहीं करवाया है, केबल ऑपरेटर्स उन्हें SMS भेज कर अपना केवाईसी करवाने को अलर्ट कर रहे हैं।

 क्या है सरकार के नियम

क्या है सरकार के नियम


सरकार ने साफ किया है कि टीवी देखने वाले ग्राहकों के लिए अपना केवाईसी कराना अनिवार्य है। जिसके लिए उन्हें अपना आधार, वोटर आइडी कार्ड केबल ऑपरेटर के पास जमा कराना होगा। सरकार ने इसकी डेडलाइन 31 जनवरी तय की है। इस डेडलाइन के बाद के बाद उन ग्राहकों के सेट ऑफ बॉक्स बंद कर दिए जाएंगे, जो अपना केवाई करवाने में असफल होंगे।

 क्यों लिया गया फैसला

क्यों लिया गया फैसला

आपको बता दें कि 1 फरवरी के बाद टीवी चैनल्स के पैक को खरीदकर ही टीवी देखा जा सकेगा। यानी आपको अपना पैक चुनना होगा और उन्हीं पैक के हिसाब से पेमेंट करना होगा। साथ ही अपना केवाईसी जरूर अपटेड करवाना होगा। केवाई अपटेड करवाने के लिए आपको अपने केबल ऑपरेटर्स से संपर्क करना होगा। आप सेट-टॉप बॉक्स पर लिखा VCNO नंबर और अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से ऑनलाइन तरीके से भी इसे अपटेड करवा सकते हैं। अगर आप DEN केवल के ग्राहक हैं तो आप https://caf.denonline.in/ पर जाना VCNO नंबर पता कर सकते हैं। वहीं आपको VCNO नंबर के साथ अपनी डिटेल भरनी होगी। जिसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर OTP आएगा। इसे भरने के बाद आपको सब्मिट करना होगा। इसके बाद आपका केवाईसी अपटेड हो जाएगा।

Comments
English summary
Cable Operators may shut your DTH Service after 31st January if you fail to update KYC.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X