क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानते हैं संगीत तो ऐसे करें एक्स्ट्रा कमाई

Google Oneindia News

नयी दिल्ली। संगीत जीवन में रस भरता है। फिल्मों की जान उसका संगीत होता है। बिना गीत-संगीत के कोई भी फिल्म लोगों को लुभा नहीं सकता। संगीत लोगों के जीवन को आनंद से भर देता है तो कई लोगों के कमाई का जरिया है संगीत। लेकिन समय के साथ संगीत और संगीतकार दोनों बदल गए हैं। जो संगीत पहले आनंद के लिए बनाया जाता था अब वो व्यापार बन गया है। लोग पैसे के लिए करियर के तौर पर संगीत को अपना रहे हैं।

भारत में महिलाओं के लिए क्या हैं बिजनेस आइडिया

ऐसे में समय के साथ संगीत और संगीतकार का जीवन दोनों बदल गए। कैसेटों का दौर भी गुजर गया अब तो म्यूजिक की दुकान से की दुकानों पर सीडी भी धूल खाती रहती है। ऐसे में आज के आधुनिक वक्त में संगीतकारों को कमाई का अलग-अलग जरिया ढ़ूढ़ना पड़ता हैं। आज के बिजनेस आईडिया में हम आपको बताते हैं कि बतौर म्यूजिशियन के तौर पर कैसे एक्ट्रा कमाई कर सकते हैं।

शादी-विवाह पर गाना गाना

शादी-विवाह पर गाना गाना

अगर आप म्यूजिशियन हैं तो आप शादी-विवाह के मौके पर अपने संगीत के जरिए एक्ट्रा कमाई कर सकते हैं। शादी-विवाह के जरिए कमाई एक अच्छा विकल्प हैं। लोग इस मौके पर मनोरंजन के लिए अच्छा पैस करने से गुरेज नहीं करते हैं।

ऑनलाइन बिजनेस

ऑनलाइन बिजनेस

आज के वक्त में इंटरनेट कमाई का बड़ा जरिया बनता जा रहा है। अगर आप चाहे तो अपने गाने, अपना संगीत इंटरनेट पर अपलोड कर कमाई कर सकते हैं। हलांकि ऐसा करने से पहले आपको कॉपीराइट जैसे अह म पहलुओं पर ध्यान रखना चाहिए। आपको बता दें कि आप अपने संगीत को यूट्यूब और माई स्पेस जैसे साइट के जरिए 119 करोड़ लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

बड़े-बड़े दफ्तरों में

बड़े-बड़े दफ्तरों में

आज केदौर पर बड़े-बड़े दफ्तरों में लोग माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए म्यूजिशियन को हायर करते हैं ताकि वो अपने संगीत से ना केवल ऑफिस को खुशनुमा बना सके बल्कि लोगों में नई ऊर्जा का संचार कर सके।

आसानी से नहीं सीखा जा सकता।

आसानी से नहीं सीखा जा सकता।

संगीत को आसानी से नहीं सीखा जा सकता। इसके लिए कठिन तप्स्या और लगन के साथ-साथ नियमित रियाज आवश्यक हैं। ऐसे में सिर्फ पैसे के लिए संगीत को नहीं सीखा जा सकता है। अच्छे संगीत के बल पर आज सीजनल परफॉर्मनर के तौर पर अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं।

पोस्ट प्रोडक्शन

पोस्ट प्रोडक्शन

पोस्ट प्रोडक्शन का मतलब है कि शूटिंग के बाद। ऐसे में एड फिल्म, टीवी सिरियल और फिल्मों में बैकग्राउंड साउंड में संगीत देने का काम कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

English summary
Music and fame go hand in hand. At some point in their lives, musicians seek money either by considering a career in music industry while others start a business of their own.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X