क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Budget 2021: सैलरीड क्लास को डबल झटका, टेक होम सैलरी के साथ-साथ PF सेविंग पर सीधा असर

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Budget 2021 for Salaried Class. मोदी सरकार के बजट 2021( Budget 2021) में सैलरीड क्लास को कुछ खास नहीं मिली। जहां नौकरीपेशा लोगों ने उम्मीद लगा रखी थी कि सरकार टैक्स स्लैब में बदलाव कर उन्हें राहत देगी, ऐसा कोई ऐलान बजट में नहीं हुआ। वहीं सरकार ने सैलरीड क्लास के रिटायरमेंट सेंविंग पर कैंची चला दी। कुल मिलाकर नौकरीपेशा लोगों को इस बजट से डबल झटका लगा है।

Recommended Video

Budget 2021: साल में 2.5 लाख से ज्यादा PF जमा किया तो ब्याज पर लगेगा टैक्स | वनइंडिया हिंदी

7th Pay Commission: बजट पर टिकी केंद्रीय कर्मचारियों की निगाहें, DA, सैलरी बढ़ोतरी को लेकर मिल सकता है तोहफा7th Pay Commission: बजट पर टिकी केंद्रीय कर्मचारियों की निगाहें, DA, सैलरी बढ़ोतरी को लेकर मिल सकता है तोहफा

 नौकरीपेशा लोगों को लगा डबल झटका

नौकरीपेशा लोगों को लगा डबल झटका

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के बजट से नौकरीपेशा लोगों को कुछ खास नहीं मिली, बल्कि उनकी कमाई पर असर पड़ा है। उनकी सविंग पर असर पड़ेगा। बजट में वित्त मंत्री ने 2.50 लाख रुपए सालाना से ज्यादा के पीएफ(Provident Fund) योगदान पर टैक्स का ऐलान कर दिया। यानी नौकरीपेशा लोगों के बचत क बचत पर सरकार ने कैंची चला दी। बचत में जहां रिटायरमेंट की सेविंग पर मार पड़ी तो वहीं नए वेज कोड ( Wage Code) से लोगों के टेक-होम सैलरी (Take-Home Salary) को झटका लगा है।

 टेक होम सैलरी पर असर

टेक होम सैलरी पर असर

सरकार ने पीएफ सेविंग पर टैक्स लगाने का ऐलान कर दिया। अब तक इस पर कोई कैप नहीं था, लेकिन पिछले बजट में पीएफ सेविंग्स पर 7.5 लाख रुपए के निवेश करने की ​ऊपरी लिमिट तय कर दी गई। अब इस बजट में PF में 2.5 लाख रुपए के सालाना जमा पर टैक्स लगाने का ऐलान किया गया। वहीं नए वेज कोड 2019( Wage Code 2021) क मुताबिक कर्मचारियों के पीएफ योगदान क बढ़ाया जाएगा। पीएफ में कंट्रीब्यूशन बढ़ने से लोगों की टेक-होम सैलरी घट जाएगी। नए वेज कोड में सरकार ने कुल कंपेनसेशन की रकम पर 50 फीसदी पर कैप लगाया है। नए वेज कोड क मुताबिक नियोक्ताओं को बेसिक पे के अनुपात को बढ़ाना पड़ेगा, जिसके फलस्वरूप नियोक्ता और कर्मचारी का योगदान बढ़ जाएगा और कर्मचारियों की टेक होम सैलरी घट जाएगी।

 उदाहरण से आसानी से समझें

उदाहरण से आसानी से समझें

मान दें कि आपकी बेसिक सैलरी 1 लाख रुपए है और आप पीएफ में 25000 रुपए का योगदान करते हैं, लेकिन नए वेज कोड के लागू होने के बाद आपका PF योगदान बढ़कर 30 हजार हो जाता है। यानी आपकी टक होम सैलरी 5000 रुपए घट जाएगी। वहीं 30 हजार के PF कंट्रीब्यूशन से आपका पीएफ योगदान सालाना 2.5 से अधिक होगा और आपके बचत पर आपको टैक्स देना होगा। यानी आपको डबल झटका लगेगा।

Comments
English summary
Budget Effect: Take-Home Salary and Retirement Savings Hit Once Wage Code and Budget 2021 Come into Effect, here is detail.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X