क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

BUDGET 2021: मजदूरों के लिए मिनिमम वेज कोड लागू करेगी सरकार, जानिए श्रमिकों को इससे कैसे मिलेगा फायदा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज (1 फरवरी) अपने बजट (Budget 2021) में कई बड़े ऐलान किए हैं, इसमें न्यूनतम मजदूरी कोड लागू करने को लेकर भी घोषणा की गई है। वित्तमंत्री ने सोमवार को अपने बजट भाषण में कहा कि सभी मजदूरों को न्यूनतम वेतन दिया जाएगा, इसके लिए सरकार मिनिमम वेज कोड लागू करेगी। इसके साथ-साथ प्रवासी मजदूरों के लिए भी वित्तमंत्री ने बजट में कई ऐलान किए हैं।

minimum wages code, न्यूनतम मजदूरी कोड, बजट की बड़ी घोषणा, बजट में मिडिल क्लास को क्या मिला, Union Budget 2021 in Hindi, Budget in Hindi, Union Budget 2021 India Live in Hindi, budget news in Hindi, Budget Live in Hindi, budget live updates in Hindi, budget 2021-22, budget 2021, budget session, finance minister, parliament, nirmala sitharaman, निर्मला सीतारमन, बजट, बजट 2021, बजट, आम बजट, आम बजट 2021-22, भारतीय बजट, बजट 2021-22, बजट 2021-22 हिन्दी में, आम बजट की ताज़ा ख़बर, केंद्रीय बजट 2021-22, रेल बजट, रेल बजट २०२०, बजट क्या है जाने हिन्दी में, बजट का अर्थ, बजट क्या है, बजट की प्रक्रिया, बजट के प्रकार,

Recommended Video

Budget 2021: FM Nirmala Sitharaman ने किए बजट से जुड़े ये 10 बड़े ऐलान | वनइंडिया हिंदी

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि श्रमिकों के लिए मिनिमम वेज कोड लागू किया जाएगा। इसमें सभी वर्गों के मजदूरों को कवर किया जाएगा। देश में मिनिमम वेज कोड लागू होने का सभी मजदूरों के लिए एक न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित हो सकेगी। इससे देश के करीब 50 करोड़ मजदूरों को फायदा होगा।

इसके साथ-साथ उन्होंने महिला कामगारों को लेकर भी अहम ऐलान किए हैं। सीतारमण ने अपने भाषण में कहा महिलाएं हर कैटेगरी के काम कर सकेंगी और उन्हें नाइट शिफ्ट करने की भी इजाजत होगी। ये सब नए लेबर कोड के जरिए लागू किए जाने की योजना है।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार प्रवासी और असंगठित श्रमिकों के लिए एक पोर्टल लॉन्च करेगी। इस पोर्टल पर इकट्ठा आंकड़ों का इस्तेमाल श्रमिकों को स्वास्थ्य, बीमा और हाउसिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए किया जाएगा।

निर्मला सीतारमण ने मजदूर वर्ग को लेकर अपने बजट भाषण में कहा कि मोदी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू कर दी थी, जिससे 80 करोड़ लोगों को फायदा मिला। आत्मनिर्भर पैकेज दिए, जिसके जरिए करीब 27.1 लाख करोड़ रुपये दिए गए।

इसके अलावा वित्तमंत्री ने अपने भाषण में उज्ज्वला योजना के तहत एक करोड़ और लाभार्थियों को जोड़े जाने का ऐला किया। उन्होंने कहा कि अभी तक 8 करोड़ लोगों को इस स्कीम का लाभ उपलब्ध कराया गया है। जिसे बढ़ाया जाएगा।

ये भी पढ़ें- BUDGET 2021: सरकार ने बीमा क्षेत्र में FDI को 49 से बढ़ाकर 74 फीसदी किया, LIC का भी IPO आएगाये भी पढ़ें- BUDGET 2021: सरकार ने बीमा क्षेत्र में FDI को 49 से बढ़ाकर 74 फीसदी किया, LIC का भी IPO आएगा

Comments
English summary
Budget 2021 Nirmala Sitharaman announce Minimum wages will apply to all categories of workers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X